Begin typing your search...

कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्र के साथ छेड़छाड़! खंडवा में मुस्लिम समुदाय में गुस्सा, CCTV में कैद हुए आरोपी

Khandwa News: खंडवा के कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आ रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चार महीने पहले भी इसी इलाके में अमावस्या के समय तीन महिलाओं की कब्रें खुली हुई मिली थीं.

कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्र के साथ छेड़छाड़! खंडवा में मुस्लिम समुदाय में गुस्सा, CCTV में कैद हुए आरोपी
X
( Image Source:  meta ai )

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां कब्रिस्तान में दफनाई गई महिला के शव के साथ छेड़छाड़ की गई. यह मामला शहर के बड़ा आवर स्थित बड़े कब्रिस्तान का बताया जा रहा है. सोमवार (22 सितंबर) की सुबह दो कब्रें खुली हुई पाई गईं, जिनमें से एक कब्र महिला की थी.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शक जताया जा रहा है कि कब्र में दफन शव के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे सच्चाई सामने आ सके. घटना का खुलासा होते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया.

कब्र के साथ छेड़छाड़

दो दिन पहले ही कब्रिस्तान में महिला के शव को दफनाया गया था. मृतका के परिजन, मुस्लिम समाजजन और शहर काजी सैय्यद निसार अली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. इसके बाद परिजन की मौजूदगी में कब्र को दोबारा बनाया गया. सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आ रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

वीडियो में दिखे आरोपी

वायरल वीडियो में आरोपी बिना कपड़ों के दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक खंभे पर चढ़कर सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक देता है. जांच के दौरान पुलिस को डीवीआर भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि चार महीने पहले भी इसी इलाके में अमावस्या के समय तीन महिलाओं की कब्रें खुली हुई मिली थीं. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे.

दिलचस्प बात यह है कि चार महीने बाद फिर से अमावस्या के दिन ही ऐसी घटना घटी है. इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. उनका मानना है कि यह किसी तांत्रिक क्रिया का हिस्सा हो सकता है. कुछ लोग इसे शरारत भी बता रहे हैं, हालांकि पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आएगा.

कब्र से मुर्दों के कफन गायब

राजस्थान के जयपुर में कुछ समय पहले ऐसी ही अजीबोगरीब घटना घटी. यहां पर कब्र में दफन महिलाओं के शव से कफन बड़े ही रहस्यमयी तरीकों से चोरी हो रहे थे. खासकर महिलाओं की कब्र के साथ यह ज्यादा हो रहा था. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके पीछे आत्माओं का हाथ है. पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

MP news
अगला लेख