2 करोड़ दो, नहीं तो पति को भूल जाओ... कटनी की युवती ने कानपुर के युवक को अपने चंगुल में फंसाया, अब न्याय के लिए भटक रही पत्नी
कानपुर की महिला कल्पना मिश्रा ने कटनी की युवती रोशनी पर अपने पति आशुतोष को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया है. युवती ने पति को छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की है. घटना के बाद कल्पना मिश्रा और उनके ससुराल वालों ने एएसपी संतोष डेहरिया से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की पुष्टि के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.;
Katni Honey Trap Case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की एक युवती पर कानपुर की महिला ने अपने पति को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया है. पीड़िता कल्पना मिश्रा, जो कानपुर देहात की रहने वाली हैं, ने बताया कि युवती उसके पति आशुतोष मिश्रा को छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है.
कल्पना मिश्रा शनिवार को अपने ससुराल के साथ कटनी पहुंचीं और एएसपी संतोष डेहरिया से मिलकर मामले की शिकायत की. एएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया.
11 साल पहले हुई शादी
पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी शादी करीब 11 साल पहले हुई थी. उनकी एक आठ साल की बेटी है. शादी के शुरुआती वर्षों में जीवन सामान्य था, लेकिन पिछले चार साल से कटनी की युवती रोशनी उनके पति के साथ रहने लगी, जिससे उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हुआ. पीड़िता ने कहा, “2 करोड़ रुपये दो, तब ही पति को छोड़ूंगी. न तुम दे पाओगे और न ही उसे छुड़ा पाओगे.”
कल्पना ने बताया कि पहले कानपुर और कटनी पुलिस को मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. पुलिस ने अब कहा कि पहले अपने क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराएं, उसके बाद मदद की जाएगी.
एएसपी संतोष डेहरिया ने मदद का दिया आश्वासन
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि उन्होंने ब्राह्मणंद मिश्रा और उनकी बहू कल्पना का आवेदन संबंधित थाना को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा फोन नहीं उठा रहा और कटनी की युवती के साथ रह रहा है. एएसपी ने यह भी बताया कि मामले की जांच कर पूरी जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और पैसे मांगने के आरोप पर जांच के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकेगी.