नशेड़ी मास्टर साहब! ज्ञान की जगह बच्चों को पिलाई देसी शराब, अब गई नौकरी और लुटी इज्जत
मध्य प्रदेश से ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां कटनी के एक स्कूल टीचर बच्चों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. टीचर का नाम नवीन प्रताप सिंह बघेल है. वह खिरहनी के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाता है. नवीन के बारे में कहा गया कि वह ज्यादातर बार नशे में ही स्कूल आता है.

शिक्षक समाज की वह नींव होते हैं, जिन पर भविष्य की पीढ़ियां खड़ी होती हैं. वे केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि बच्चों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन और ज़िम्मेदारियों का पाठ भी पढ़ाते हैं.
शिक्षक पर बच्चों की मानसिक, शारीरिक और सामाजिक वृद्धि की ज़िम्मेदारी होती है. वही, अगर गलत बर्ताव करने लगे, तो सोचें कि भला बच्चों का भविष्य किस दिशा में जाएगा. सोचिए क्या हो जब टीचर बच्चे को गलत काम करना सिखाए? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक बच्चों को शराब दे रहा है.
ग्लास में दिखी शराब
वायरल क्लिप में एक शख्स एक बंद कमरे में नाबालिग बच्चों को ग्लास में शराब परोसते हुए नजर आ रहा है. उसी दौरान वह एक बच्चे से यह कहते हुए सुनाई देता है कि शराब पीने से पहले उसमें थोड़ा पानी मिला लेना चाहिए.
शिक्षक ने पिलाई बच्चों को शराब
अब मध्य प्रदेश से ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां कटनी के एक स्कूल टीचर बच्चों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. टीचर का नाम नवीन प्रताप सिंह बघेल है. वह खिरहनी के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाता है. नवीन के बारे में कहा गया कि वह ज्यादातर बार नशे में ही स्कूल आता है. जहां वह बच्चों को पढ़ाता कम है बल्कि उन्हें शराब पीने के लिए देता है.
टीचर को किया सस्पेंड
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि जैसी ही यह वीडियो जिलाधिकारी दिलीप कुमार यादव के सामने आया. उन्होंने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह को इस मामले में टीचर के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया. साथ ही, इस वीडियो को कई अलग-अलग डिपार्टमेंट के साथ शेयर किया गया. इसके बाद तुरंत टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.