कतई जहर है... इंटरनेट पर गाजर का हलवा डोसा VIRAL, अजीबोगरीब फूड फ्यूजन देख यूजर्स का घूम गया माथा | VIDEO
Gajar Ka Halwa Dosa Video: इन दिनों इंटरनेट पर अजीबओगरीब फूड फ्यूजन गाजर का हलवा डोसा वायरल हो रहा है. ज्यादातर लोगों ने इसे खाना सिर्फ खराब बताया. कुछ इसे एक तरह का अत्याचार मान रहे हैं. एक ने कहा, इस जहर को क्या नाम दूं.;
Gajar Ka Halwa Dosa Video: सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई वायरल होने की रेस में आगे दौड़ता नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर तो खाने-बनाने और खाने की वीडियो तुरंत में वायरल हो जाती है. इन दिनों इंटरनेट पर अजीबओगरीब फूड फ्यूजन वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स गाजर के हलवे का डोसा खाते दिख रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है. गाजर का हलवा डोसा लोगों के होश उड़ा रहा है. अब यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग भड़कते भी दिखे, क्योंकि गाजर का हलवा लोगों का फेवरेट होता है. ऐसे में उसका इस तरह एक्सपेरिमेंट किसी को पसंद नहीं आया.
गाजर के हलवा का डोसा
वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर डोसा की तवा पर सबसे पहले बैटर फैलाता है, फिर उसमें गरमा‑गरम गाजर का हलवा और रबड़ी डालकर उसे मोड़ देता है. फिर उसे चार टुकड़ों में काटकर रबड़ी से गार्निश करके सर्व करता है. ज्यादातर लोगों ने इसे खाना सिर्फ खराब बताया. कुछ इसे एक तरह का अत्याचार मान रहे हैं.
डोसा देख क्या बोले यूजर्स
एक ने लिखा, गाजर के हलवे के लिए न्याय! दूसरे ने सवाल किया, भाई उसके साथ ये अत्याचार क्यों? तीसरे ने लिखा, ये सब क्या देखना पड़ रहा है. अच्छा है मैं अंधा होता. एक ने कहा, इस जहर को क्या नाम दूं. क्या क्या देखना पड़ा रहा है इस कलयुग में. इससे पहले भी कई आइसक्रीम पकोड़े, पास्ता बिरयानी और लिची ग्रेवी मोमोज कई वीडियो वायरल हुए.
लीची मोमोज वायरल
इससे पहले लीची मोमोज ने इंटरनेट पर हंगामा मचाया हुआ था. वीडियो में हमारे एक दुकानदार पैन में तेल गरम करके उनमें गाजर के लच्छे, कटी हुई शिमला मिर्च और प्यार का तड़का लगाते नजर आया. फिर पैन में मेयोनीज डालने के बाद लीची का गूदा डाल दिया. उसमें लीची जूस, मसाले और क्रीम डालकर लीचीदार ग्रेवी तैयार की. ग्रैवी में कुरकुरे मोमोज डाल दिए और लीचियों के साथ सर्व किया.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cups_of_yum नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, लीची मोमोज देखे हैं कभी? पोस्ट को लाखों व्यूज मिले हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लीची दुकानदार को जमकर लताड़ा है.