चाट के लिए मार्केट बना दंगल का मैदान! खूब चले लात-घूंसे, लोगों को याद आया बागपत का चाट युद्ध | VIDEO
kanpur News: कानपुर में कूष्मांडा देवी मंदिर के पास ग्राहकों को बुलाने को लेकर चाट का ठेला लगाने वाले दुकानदार लड़ पड़े. वीडियो में कोई किसी बाल खींचते तो कोई पत्थर से हमला करते हुए नजर आ रहा है. किसी ने नहीं सोचा था कि एक 'चाट' इतने बड़े महायुद्ध का कारण बन जाएगा.

Kanpur Viral Video: भारत में जगह-जगह एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवान मिलते हैं. हर राज्य के अपने फेमस फूड होते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो देश के हर हिस्से में मिल जाती हैं. जैसे समोसा, जबेली, गोल-गप्पेऔर चाट. महिलाओं को सबसे ज्यादा चाट पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक चाट की वजह से भयंकर लड़ाई हो सकती है.
यूपी के कानपुर में दो पक्षों में चाट को लेकर युद्ध छिड़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले. दरअसल घाटमपुर स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर के पास ग्राहकों को बुलाने को लेकर चाट का ठेला लगाने वाले दुकानदार आपस में भिड़ गए. इस दौरान पेट-पूजा करने आए लोग सब कुछ छोड़ इस युद्ध को अपने कैमरे में कैद लगे गए.
चाट पर लड़ाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं-पुरुष सब लाठी-डंडे चलाते नजर आ रहे हैं. ठेला लगाने वाले ग्रुप की लड़ाई दंगल का मैदान बन गई. वहां पर मौजूद किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो रहा है.
वीडियो में कोई किसी बाल खींचते तो कोई पत्थर से हमला करते हुए नजर आ रहा है. किसी ने नहीं सोचा था कि एक 'चाट' इतने बड़े महायुद्ध का कारण बन जाएगा. मंदिर के पास कुछ लोग रोजाना चाट का ठेला लगाते हैं. इस दौरान ग्राहकों को बुलाने की रेस में दो समूह झगड़ गए.
पुलिस ने की कार्रवाई
चाट युद्ध की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने एक्शन लेते हुए नन्हे साहू और राजा साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं एडिशनल डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि चाट की दुकान लगाने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई. पुलिस ने सभी से शांति की अपील की है.
बागपत के चाट युद्ध को 4 साल पूरे
चार साल पहले बागपत में भी मार्केट में चाट बेचने को लेकर लड़ाई हुई थी. आज इस घटना को 4 साल पूरे हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. कानपुर के चाट युद्ध ने बागपत के किस्से को फिर लोगों के सामने रख दिया है.
महिला की गुंडागर्दी का वीडियो
हाल ही में यूपी के आगरा से एक महिला की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया. सीएनजी स्टेशन पर वह एक आदमी से बहस करते नजर आई और फिर उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तानते हुए देखा जा सकता है.