पहले काटी लाइट फिर चुपके से घर में घुसे, कैसे MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर और ऑफिस में हुई चोरी की कोशिश?
Indore News: हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर व कार्यालय में चोरी की कोशिश की गई. पार्टी ने एक बार फिर सरकार को अपील है कि तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाएं, जिससे इसी तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं. बता दें कि घटना के समय जीतू पटवारी और उनका परिवार अपने दूसरे घर में थे.;
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आई, जिसमें कांग्रेस नेता को निशाना बनाने का प्रयास किया गया. दरअसल शुक्रवार (5 सितंबर) की देर रात बिजलपुर स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर व कार्यालय में चोरी की कोशिश की गई. इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने अपने चेहरे को पूरी से तरह से कपड़े से ढका था. कुल 5 लोगों ने बिजली काट दी और ऑफिस में घुस गए. उन्होंने जबरस्ती लॉकर-तिजोरियां तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल फोन या अन्य कीमती सामान चोरों के हाथ नहीं लगे.
देर रात चोरी की कोशिश
जीतू पटवारी के घर पर हमले की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने राजेंद्र नगर थाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और अब मामले की जांच की जा रही है. हालांकि घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस घटना को राज्य में बिगड़ते कानून-व्यवस्था बताया.
कांग्रेस ने यह भी बताया कि पटवारी की सुरक्षा को लेकर उनकी तरफ से लगातार मांग की गई है, लेकिन राज्य सरकार लापरवाह बनी हुई है. पार्टी ने एक बार फिर सरकार को अपील है कि तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाएं, जिससे इसी तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं. बता दें कि घटना के समय जीतू पटवारी और उनका परिवार अपने दूसरे घर में थे. इसलिए वह किसी भी तरह के हमले से बच गए.
कई घरों में चोरी की कोशिश
पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरों ने इलाके में 3 और घरों में चोरी करने की कोशिश की, जिनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार ठाकुर, पुनासा में आर्य परिवार और एमपीईबी अधिकारी नरेंद्र ठाकुर के घर शामिल हैं. इन घरों की भी पहले बिजली काटी. हालांकि अभी मामले की जांच हो रही है.
CCTV फुटेज में सामने आया सच
नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते वीडियो सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें साफ दिख रहा है कि चोर कांग्रेस नेता के घर की ओर बढ़ रहे हैं. रात करीब 2 बजे से सुबह लगभग 4.30 बजे तक रह सब होता रहा.