Begin typing your search...

पति के साथ सोने नहीं दे रही थी सास, फंदे से लटककर दे दी जान; चार महीने की शादी में आने लगा था तनाव

सुधा को ससुराल वाले पढ़ाई जारी रखने से रोकते थे. शादी के कुछ ही दिनों बाद से वह लगातार मानसिक तनाव झेल रही थी. 25 दिन पहले ही मायके वालों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि सुधा और उसके पति को कभी भी अकेले में साथ सोने नहीं दिया गया.

पति के साथ सोने नहीं दे रही थी सास, फंदे से लटककर दे दी जान; चार महीने की शादी में आने लगा था तनाव
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Aug 2025 11:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के निक्की हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब मध्य प्रदेश के अशोकनगर ज़िले से एक और सनसनीखेज़ खबर ने लोगों को हिला दिया है. यहां नई-नवेली दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव उसके ही कमरे में फंदे से लटका मिला. परिवार और गांव के लोग इस घटना को सुनकर सन्न रह गए. मरने वाली युवती का नाम सुधा रघुवंशी (24 साल) था. सुधा एक पढ़ी-लिखी लड़की थी और एलएलबी (कानून) की पढ़ाई कर रही थी. उसकी शादी इसी साल 29 अप्रैल को संजय रघुवंशी से हुई थी. यानी, अभी सिर्फ़ चार महीने ही बीते थे कि उसकी ज़िंदगी पर अचानक दुखद अंत आ गया.

रविवार को यह दर्दनाक घटना सामने आई. सुधा की सास ने कमरे में जाकर देखा, तो वह स्तब्ध रह गईं. सुधा दुपट्टे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी. आनन-फानन में परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सुधा के नाना बुंदेल सिंह ने बताया कि उनकी नातिन की शादी के बाद से ही उसकी ज़िंदगी ठीक नहीं थी. उनका कहना है कि पति संजय नशे का आदी था, जिससे अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

पति पत्नी के बीच सोती थी सास

सुधा को ससुराल वाले पढ़ाई जारी रखने से रोकते थे. शादी के कुछ ही दिनों बाद से वह लगातार मानसिक तनाव झेल रही थी. 25 दिन पहले ही मायके वालों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि सुधा और उसके पति को कभी भी अकेले में साथ सोने नहीं दिया गया. हर रात पति-पत्नी के बीच उसकी सास सोती थी. एक दिन पहले ही संजय ने सुधा पर 10 हज़ार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था, जिससे विवाद और गहरा गया. इन सब कारणों से सुधा बेहद परेशान रहती थी और उसके मायके वालों का आरोप है कि इन्हीं हालात ने उसे मौत के रास्ते पर धकेल दिया.

संजय को 'किन्नर' कहती थी सुधा

दूसरी ओर, सुधा के पति संजय रघुवंशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया. उसने कहा कि सुधा उस पर अक्सर झूठे इल्ज़ाम लगाती थी. संजय का कहना है कि घटना से एक रात पहले तक सुधा देर रात किसी से फ़ोन पर लंबी बातचीत कर रही थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हुई. संजय ने यह भी कहा कि सुधा उसे 'किन्नर' कहकर ताना मारती थी और कई बार उस पर शराब और नशा करने का आरोप भी लगाया. उसने बताया कि एक दिन पहले उसने सुधा के पास चाकू देखा था और उसका वीडियो भी बनाया था. संजय का कहना है कि 'हमारे बीच सब कुछ सामान्य था, लेकिन वह मुझ पर बार-बार आरोप लगाती थी.' पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और मायके वालों व पति-पत्नी दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल मामला संदिग्ध मौत का माना जा रहा है. अधिकारी कह रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के आधार पर ही असली सच्चाई सामने लाई जाएगी.

MP news
अगला लेख