तंत्र के लिए करता था लड़कियों का 'Virginity Test', इंदौर के मोहसिन को लोगों ने जमकर कूटा- Video वायरल
Indore Love Jihad Case: इंदौर में एक मुस्लिम व्यक्ति पर तंत्र क्रिया के बहाने हिंदू लड़कियों वर्जिनिटी टेस्ट करता था. आरोपी मोहसिन से पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से वीडियो, फोटो और चैटिंग के आधार पर सूबत मिले हैं. मोहसिन ने गुनाह स्वीकार कर लिया है.;
Indore Love Jihad Case: देश में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिंदू लड़कियों और महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है. अब इंदौर में भी हिंदू युवती के साथ ऐसा ही घिनौना खेल खेला गया. पुलिस ने शूटिंग कोच मोहसिन को गिरफ्तार किया है. जिस पर लव जिहाद और रेप का अरोप है.
जानकारी के अनुसार, मोहसिन पर पहले से लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोप हैं. अब मंगलवार (27 मई) को दो युवतियों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी तंत्र क्रिया के बहाने उनका वर्जिनिटी टेस्ट करता था. साथ ही पैसों की ठगी और यौन शोषण का भी आरोप लगाया.
तंत्र क्रिया और घिनौना खेल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह चार साल पहले मोहसिन से शूटिंग एकेडमी में मिली थी, जहां वो उसे निशानेबाजी सिखाता था. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हो गई और प्यार हो गया. आरोपी ने युवती से दावा किया था कि वो उसके भाई की शूटिंग एकेडमी खुलवा देगा, जिससे लाखों रुपये आएंगे. इसी के नाम पर मोहसिन ने करीब 10 लाख रुपये ठगे.
पीड़िता ने कहा, बाद में एक जगह ले गया और तंत्र क्रिया करने लगा. उसने कहा, बिजनेस के लिए वर्जिनिटी टेस्ट जरूरी है. एक महिला और थी जो मोहसिन की मदद कर रही थी. युवती से करीब 7 साल रुपये भी वसूल लिए. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोहसिन की जमकर पिटाई
मोहसिन पर इंदौर में 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के बलात्कार ब्लैकमेल यौन शोषण करने का आरोप है. पुलिस गिरफ्तारी के पहले कुछ पैरेंट के ने अपनी बेटी के मोबाइल पर मोहसिन के अश्लील चैट और ब्लैकमेलिंग का वीडियो देखें तब उसकी पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस का बयान
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहसिन से पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से वीडियो, फोटो और चैटिंग के आधार पर सूबत मिले हैं. मोहसिन ने गुनाह स्वीकार कर लिया है. अभी उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मोहसिन के साथी फैजान और इमरान की भी तलाश कर रही है. उनके ठिकानों की तलाश की जा रही है.
नाम बदलकर दोस्ती
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया. एक 25 साल की युवती से शादी और प्यार का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने दोस्ती की. पीड़िता ने आरोपी मकसूद खान के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो खुद को रमेश कुमावत बताता था. एक शादी में दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई थी.
आरोपी ने पीड़िता को मिलने बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा डालकर उसे बेहोश कर दिया. फिर उसके साथ रेप किया. जब युवती को सच पता चला कि वो रमेश नहीं बल्कि मकसूद है तो वो हैरान हो गई. पुलिस ने मकसूद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब जांच कर रही है.