घ*टा हो गया है तुमको... इंदौर में 10 लोगों की मौत पर बोले विजयवर्गीय तो पत्रकार ने भी दिया करारा जवाब- वीडियो वायरल, लोग बोले- धागा खोल दिया

मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदा पानी पीने से 10 लोगों की मौत के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. पत्रकार अनुराग डार्वी के सवाल पर मंत्री ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद पत्रकार ने मौके पर ही करारा जवाब दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पत्रकार की जमकर तारीफ हो रही है और मंत्री के रवैये की आलोचना की जा रही है. यह मामला सत्ता और सवालों के बीच टकराव का बड़ा उदाहरण बन गया है.;

( Image Source:  x.com/Anurag_Dwary )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 Dec 2025 11:54 PM IST

Kailash Vijayvargiya Anurag Darvi journalist viral video: मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदा पानी पीने से 10 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर जब एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा बयान दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. मंत्री के बयान पर पत्रकार ने भी उन्हें जमकर जवाब दिया. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग पत्रकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दरअसल, वायरल वीडियो में पत्रकार अनुराग डार्वी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से पूछते हुए नजर आ रहे हैं- बहुत सारे लोगों को जो रिफंड की बात कही गई थी, अब तक नहीं मिला कैलाश जी... और पीने के पानी की ठीक से व्यवस्था नहीं की गई... इस पर मंत्री जवाब देते हैं- छोड़ो यार, तुम फोकट के प्रश्न मत पूछो... घ*टा हो गया है तुमको...

'कैलाश जी, बात ठीक से कीजिए'

इस पर पत्रकार ने भी करारा जवाब देते हुए कहा- कैलाश जी, बात ठीक से कीजिए. शब्दों का चयन ठीक से कीजिए. आप ढंग से बात नहीं कर रहे हैं. ये क्या शब्द होता है. लहजा इनको सुधारने को कहिए. इतने सीनियर मंत्री हैं... क्या बोलते रहते हैं. बात करने की तमीज नहीं है.

पत्रकार ने शेयर किया वीडियो

पत्रकार ने इस वीडियो को अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- देश के सबसे साफ शहर में गंदा पानी पीने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिस शख्स पर लोगों को साफ पानी पिलाने का जिम्मा है, वो सवालों को फोकट बता रहे हैं और हमारे सवालों को 'घंटे' में उड़ा रहे हैं.

यूजर बोले- बेहतरीन जवाब दिया

वायरल वीडियो पर X यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं. लोकेश ने कहा- बेहतरीन जवाब दिया आपने सभी के बस की बात नहीं है. अगर 10 परसेंट भी ऐसे पत्रकार हो जाए तो सिस्टम बहुत हद तक सुधर जाए. राकेश झा ने कहा- रिपोर्टर भाई की दाद देनी पड़ेगी. ऐसे जिगर वाले आज के समय में तो लुप्त हो गए हैं और बीजे पार्टी के लोगों से तो इस भाषा की उम्मीद है ही... अभिनव पांडेय ने कहा- नेताओं को मीठे-मीठे सवालों की आदत हो गई है. बहुत सही किया आपने. सही आईना दिखाया.

संदीप शुक्ला ने कहा- सत्ता के मद में आप जैसे वरिष्ठ पत्रकार के साथ इस तरह का वर्ताव निंदनीय है. सलोम राज ने कहा- धागा खोल दिया अनुराग जी... बहुत तीस मार खान समझते हैं अपने आप को... अक्षय कुमार गौतम ने कहा- आप तारीफ के काबिल हो..

Similar News