कुत्ते का इंतकाम! कार ने मारी थी टक्‍कर, बेजुबान ने कुछ यूं लिया बदला; वीडियो हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश के सागर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक कार से कुत्ते को टक्कर लगी. हालांकि कुत्ते ने पूरे दिन इंतजार किया जैसे ही कार वापस लौटी उसने अटैक किया और चारों ओर से कार पर स्क्रैच डाल दिए. जिस दौरान ऐसी हरकत कर रहा था उस समय का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ, लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा हो रही है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 21 Jan 2025 5:24 PM IST

MP के सागर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. लोगों के बीच ये मामला चर्चा बन गया है. दरअसल एक व्यक्ति अपने घर से निकलकर कार में बैठा और कहीं जाने के लिए निकला. इस दौरान उसने एक कुत्ते को टक्कर मार दी. अगर आप सोच रहे हैं, कि चलो कुत्ते के काटने से व्यक्ति बच गया तो ऐसा नहीं है. दरअसल उस चोट को कुत्ते ने याद रखा और उसका बदला भी लिया. कैसे ? आइए जानते हैं.

पूर दिन करता रहा इंतजार

जानकारी के अनुसार जिस कार मालिक ने कुत्ते को टक्कर मारी थी उससे बदला लेने के लिए वो काफी समय तक वहां इंतजार करता रहा. जब रात हुई और आधी रात को मालिक घर के बाहर पहुंचा तो देर रात उसने गाड़ी के मालिक तो नहीं बल्कि गाड़ी पर ही अपने पंजो से स्क्रैच मारना शुरू किया. जिस दौरान कुत्ता ये सब कर रहा था. उस समय उसकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. जब फुटेज देखा गया तो हर कोई उसकी इस हरकत से हैरान हुआ. गनीमत रही की कुत्ते ने बदला लेने के लिए व्यक्ति के परिवार से बदला नहीं लिया.

काफी देर तक किया कार का पीछा

हालांकि ये घटना 17 जनवरी दोपहर 2 बजे घटी थी. पूरा परिवार कार में सवार होकर एक शादी अटेंड करने जा रहा था. इसी दौरान कार मालिक ने कुछ ही दूरी पर बैठे एक काले रंग के कुत्ते को टक्कर मार दी थी. अपनी ओर से कार को पूरी तरह से रोकने के लिए उसके पीछे भौंकता दिखाई दिया. लेकिन कार रुकी नहीं. इसलिए काफी समय तक उनके घर के बाहर ही इंतजार करता रहा. जैसे ही परिजन अपने घर पहुंचे तो उसने कार पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि रात जब घर पहुंचे तो पार्किंग में उन्होंने कार खड़ी की उस दौरान कुछ खरोंच नहीं थी. लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो कार में चारों ओर से खरौंच लगी थी, तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं. लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया,पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी.

Similar News