बाबा बागेश्वर के दरबार में पुलिस ने लगाई अर्जी! फरार कैदी की तलाश में पहुंची महिला कांस्टेबल
बागेश्वर धाम के दरबार में एक महिला सिपाही बाबा शास्त्री जी के सामने हाथ जोड़कर एक फरार महिला कैदी दिल्लगी के बारे में पूछती हुई नजर आई. यह मामला 8 जनवरी का बताया जा रहा है. दरबार में अचानक मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही वर्दी में बाबा के सामने हाथ जोड़कर कस्टडी से फरार महिला आरोपी को ढूंढने के लिए अपनी अर्जी लगाती नजर आई.

Baba Bageshwar: देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम जाते हैं. जहां पर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर के पास जाकर अपनी समस्या को सुनाते हैं. अब पुलिस भी अपराधियों की तलाश में बाबा के दरबार में पहुंची. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बागेश्वर धाम के दरबार में एक महिला सिपाही बाबा शास्त्री जी के सामने हाथ जोड़कर एक फरार महिला कैदी दिल्लगी के बारे में पूछती हुई नजर आई. यह मामला 8 जनवरी का बताया जा रहा है.
बाबा बागेश्वर के दरबार में पुलिस
बाबा बागेश्वर के कटनी में लगे दरबार लगा था. इसमें बड़ी संख्या में बाबा के भक्त पहुंचे हुए थे. सभी धीरेंद्र शास्त्री को सुनने और अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचे थे. दरबार में अचानक मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही वर्दी में बाबा के सामने हाथ जोड़कर कस्टडी से फरार महिला आरोपी को ढूंढने के लिए अपनी अर्जी लगाती नजर आई.
महिला सिपाही ने कहा कि महाराज दिल्लगी भग गई है. उनकी अर्जी सुनकर पहले तो बाबा बागेश्वर जोर-जोर से हंसने लगे. इसके बाद वहां मौजूद दूसरी महिला इंस्पेक्टर ने उन्हें बताया कि गांजा तस्करी के मामले के पकड़ी गई दिल्लगी पारधी नाम की एक महिला आरोपी जिला अस्पताल से भाग गई है.
पुलिस कस्टडी ने भागी महिला कैदी
मध्य प्रदेश पुलिस दिल्लगी को उसके बच्चे के इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में जेल से अस्पताल लाई थी, लेकिन इस दौरान वह पुलिस को धोखा देकर भाग गई. महिला पुलिस ने बताया कि आरोपी की खोज में पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IIT बाबा और मोनालिसा पर शास्त्री का बयान
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आईआईबाबा और मोनालिसा काफी चर्चा में हैं. माला बेचने वाली मोनालिसा की नीली आंखें लोगों का ध्यान खींच रही है. वहीं आईआईटी बाबा अभय सिंह अपने बयानों को लेकर छाए हुए हैं. इन दोनों पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया है. महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए. उन्होंने रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि महाकुंभ रील नहीं रियल होना चाहिए.