Begin typing your search...

मिलन से पहले जुदाई! सात फेरे से पहले दूल्हे को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत

बता दें कि दूल्हा हर्षित पांडे का परिवार जैसीनगर से है, लेकिन पिछले कुछ सालों से ये लोग शहर के परकोटा में रह रहे थे. हर्षित पांडे की मेडिकल स्टोर की दुकान थी, जो गोपालगंज में ओम मेडिकल के नाम से मशहूर है.

मिलन से पहले जुदाई! सात फेरे से पहले दूल्हे को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत
X
( Image Source:  Create By AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2025 3:07 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक खबर सामने आई है, जहां शादी के दौरान ही हार्ट अटैक के कारण दूल्हे की मौत हो गई, जिसके कारण खुशियां मातम में बदल गई. अचानक से हुए इस हादसे से सभी हैरान हैं. दूल्हे को अटैक तब आया, जब वह सात फेरे ले रहे थे.

इस दौरान अचानक से दूल्हे के सीने में दर्द हुआ और वह गिर गया. इसके बाद लोगों ने दूल्हे को उठाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई भी हरकत नहीं दिखाई, तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर्स ने दूल्हे की इसीजी की, जहां उसे मृत करार दिया. इस घटना के बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया, जहां लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

सात फेरे के दौरान आया अटैक

हर्षित की शादी शहर के तिली वार्ड के कैलाश मानसरोवर होटल में थी, जहां बड़े धूमधाम से बारात लाई गई थी. शादी के लिए सभी लोगों की खुशी जाहिर थे. जहां परिवार वाले और दोस्त जमकर डांस करते हैं. जहां करीब 12 बजे वरमाला शुरू हुई. इसके बाद 2-3 घंटे दूल्हे-दुल्हन की फोटो क्लिक की गई. इसके बाद दोनों ने खाना खाकर कुछ देर आराम किया. फिर सुबह 6 बजे फेरे की शुरुआत हुई.

हर्षित का था मेडिकल स्टोर

फेरे शुरू हो गए थे, लेकिन यह वचन पूरे नहीं हो पाते, क्योंकि इस दौरान एक घटना घटी. जहां दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद दुल्हन पर दुखों का पहाड़ टूट गया. बता दें कि दूल्हा हर्षित पांडे का परिवार जैसीनगर से है, लेकिन पिछले कुछ सालों से ये लोग शहर के परकोटा में रह रहे थे. हर्षित पांडे की मेडिकल स्टोर की दुकान थी, जो गोपालगंज में ओम मेडिकल के नाम से मशहूर है.

गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार

हर्षित की मौत के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. जहां गोपालगंज पुलिस ने पंचनामा किया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अब मामले की जांच हो रही है. हर्षित का अंतिम संस्कार जैसीनगर में किया जाएगा.


अगला लेख