Bageshwar Dham में राजस्थानी गैंग का तांडव, महिलाएं कर रही चेन स्नेचिंग, ऐसे हुआ भंडाफोड़
Bageshwar Dham Chhatarpur: बाब बागेश्वर के धाम में चेन स्नेचिंग करने वाली राजस्थान गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. दो गिरफ्तार महिलाएं आरोपी महिलाएं राजस्थान से हैं.

Bageshwar Dham Chhatarpur: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में चेन स्नेचिंग की घटनाएं धीरे-धीरे बढ़ गई हैं. बागेश्वर धाम में फिर से चेन स्नेचिंग की वारदातें होने लगी हैं. पिछले कुछ महीनों से ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं, जिससे यहां आने वाले लोग परेशान थे. रविवार को पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं राजस्थान से हैं.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों महिलाएं राजस्थान की रहने वाली हैं और दोनों एक चोरी करने वाले गैंग का हिस्सा हैं जो चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. दोनों ने बागेश्वर धाम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की चोरी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात मानी है. इसके बाद पुलिस ने इन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय इलाके में सक्रिय इस गैंग के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी.
90 हजार रुपये का सोना बरामद
स्नेचिंग की गई सोने की चेन कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई गई है, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है. पहली आरोपी महिला लक्ष्मी फूलमाली उम्र 26 साल और दूसरी महिला ममता कुमारी उम्र 35 साल हैं. दोनों कच्ची बस्ती रंजीत नगर जिला भरतपुर राजस्थान की निवासी है. दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश जेल भेज दिया गया.
बागेश्वर धाम में बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटनाएं
ऐसे मामले काफी आम हो गए हैं और इसलिए स्थानीय अधिकारियों ने बागेश्वर धाम की सुरक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए हैं. यहां पुलिस गश्ती तैनात की गई है और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए निगरानी उपायों को भी बढ़ाया जा रहा है. लेकिन उन्हें समझदारी से काम लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.