दिनदहाड़े कार में आए बदमाश, मासूम को दबोचकर ले भागे, 20 KM तक गांववालों ने किया पीछा, फिर...

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हिला दिया है. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े एक लड़की का अपहरण हुआ और फिर शुरू हुई खतरनाक पीछा-भाग. ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. गाड़ियों की रफ्तार, गांववालों की हिम्मत और पुलिस की मुस्तैदी ने इस घटना को और भी सनसनीखेज बना दिया;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Oct 2025 6:02 PM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिनदहाड़े एटीएम के बाहर खड़ी मासूम बच्ची को कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में दबोचा और तेज रफ्तार बोलेरो में डालकर फरार हो गए. यह नज़ारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

लेकिन आरोपी यह भूल गए थे कि गांववालों की हिम्मत उनकी सबसे बड़ी मुश्किल बन सकती है. बच्ची को बचाने के लिए लोगों ने बाइक और कार से उनका पीछा शुरू किया. करीब 20 किलोमीटर तक यह सिलसिला चला. 

कैसे हुआ अपहरण?

घटना सोमवार की है, जब कक्षा 12 की छात्रा गांधीवानी बस स्टैंड इलाके के पास एटीएम के बाहर खड़ी थी. तभी अचानक एक महिंद्रा बोलेरो वहां आकर रुकी. तीन युवक गाड़ी से उतरे, लड़की को दबोचा, उसका मुंह बंद किया और जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए. पूरा घटनाक्रम कुछ ही सेकंड में हो गया और मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए.

गांववालों की बहादुरी

लेकिन अपहरणकर्ताओं को लगा नहीं था कि पूरा गांव उनके पीछे दौड़ पड़ेगा. स्थानीय लोग तुरंत बाइक और कार लेकर बोलेरो के पीछे लग गए. करीब 20 किलोमीटर लंबा ये पीछा सड़कों से लेकर गांवों और खेतों तक चला. आरोपी अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाते रहे, कभी दूसरी गाड़ियों से टकराए तो कभी रास्ते बदलते रहे.

पीछा और टक्कर

पीछा करते-करते जब बोलेरो अंबापुरा रोड पहुंची तो गांववालों ने रास्ता रोकने की कोशिश की. बचने के लिए अपहरणकर्ताओं ने गाड़ियों को टक्कर मारी और बेतहाशा भागने लगे. लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं दे पाई. भागते-भागते गाड़ी एक बकरियों के झुंड से टकरा गई. बोलेरो बुरी तरह से खराब हो गई और रुक गई.

लड़की की सकुशल वापसी

गाड़ी खराब होते ही आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. लेकिन लड़की को छोड़कर ही उन्हें भागना पड़ा. गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित निकाला और परिवार के हवाले कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई

धार के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है. लड़की के बयान के आधार पर अलग-अलग टीमों को उनकी गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Similar News