छांगुर बाबा पर भड़की बीजेपी विधायक, कर डाली शरीयत वाली सजा की मांग; कहा- उसके प्राइवेट पार्ट...

छांगुर बाबा केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस पर मध्य प्रदेश की मध्य प्रदेश की महू से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने बाबा को नरपिशाच बताया है और अपने बयान में कहा कि ऐसे लोगों के हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट काट देने चाहिए.;

( Image Source:  Instagram- @ushathakurofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 July 2025 7:52 PM IST

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा बलरामपुर का रहने वाला एक कथित धर्मगुरु अब जांच एजेंसियों के निशाने पर है. ईडी और यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि छांगुर बाबा ने खाड़ी देशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग हासिल की थी. पर ये पैसा किसी सेवा या धर्म प्रचार के लिए नहीं था. इसका मकसद था भारत में जबरन धर्मांतरण का एक संगठित नेटवर्क खड़ा करना.

अब इस मामले में मध्य प्रदेश की महू से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुले मंच से अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर तीखा हमला बोला और उसे "नरपिशाच" तक कह दिया.

प्रजनांग काट देने 

उषा ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि 'ऐसे नरपिशाचों के हाथ-पैर और प्रजनांग काट देने चाहिए ताकि कोई और ऐसा दुस्साहस न करे.' उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा को भारत की बेटियों का दुश्मन करार देते हुए कहा कि वह मासूम लड़कियों की ज़िंदगी से खेल रहा था. उन्होंने कहा ' ये नरपिशाच बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और ये भारत के संविधान को नहीं मानते, ये शरीयत को मानते हैं, तो फिर इन्हें सजा भी शरीयत जैसी कठोर मिलनी चाहिए.

लव जिहाद और धर्मांतरण का षड्यंत्र

उषा ठाकुर ने इस पूरे प्रकरण को लव जिहाद और संगठित धर्मांतरण का हिस्सा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का अपराध नहीं बल्कि एक पूरे नेटवर्क की साजिश है, जो समाज को तोड़ने और देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है.

सरकार की कार्रवाई

बीजेपी विधायक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और यह ज़रूरी है कि इन जैसे लोगों को मिसाल बनाने वाली सजा दी जाए, ताकि कोई दोबारा ऐसा न करे. ईडी ने बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. बलरामपुर के मधुपुर गांव में सरकारी जमीन पर बनी छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को बुलडोजर से गिरा दिया गया. छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को अब जेल में भेजा जा चुका है.

Similar News