Begin typing your search...

कौन थे सांपों को बचाने वाले दीपक महवार? रील बनाने के चक्‍कर में गले में लपेटा कोबरा, काटने से हुई मौत | VIDEO

Guna News: गुना में एक शख्स ने गले में कोबरा सांप डालकर रील्स बनाई और फिर सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद थोड़ी राहत मिली लेकिन रात को अचानक हालात खराब हो गई. उसे अस्पताल लेकर गए और इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कौन थे सांपों को बचाने वाले दीपक महवार? रील बनाने के चक्‍कर में गले में लपेटा कोबरा, काटने से हुई मौत | VIDEO
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 July 2025 1:58 PM IST

Guna News: आज के समय में हर किसी को सोशल मीडिया पर फेमस होने का चसका लगा हुआ है. लोग फॉलोअर्स, लाइक और व्यूस बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार ही. चाहे वायरल होने के लिए अपनी जान की बाजी क्यों न लगानी पड़ी. मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स ने तो सारी हदें पार कर दी. गले में सांप डालकर रील्स बना रहा था, जिसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

गुना के राघोगढ़ क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है. वायरल वीडियो में कोबरा काटने के बाद एक अनुभवी सांप रेस्क्योरर की मौत हो गई. उन्होंने जिसे बचाया था, वही जानलेवा साबित हुआ. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छाया हुआ है.

कौन थे दीपक महवार?

दीपक महावर गुना जिले के राघोगढ़ क्षेत्र के रहने वाले एक जाने-माने सांप रेस्क्यूर (Snake Rescuer) थे. वे पिछले कई वर्षों से ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों के घरों व खेतों में घुसे जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ते थे. स्थानीय लोग उन्हें सर्प मित्र के नाम से जानते थे क्योंकि उन्होंने अब तक सैंकड़ों सांपों को बचाया था. वे सिर्फ रेस्क्यू ही नहीं करते थे बल्कि सांपों को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी करते थे. उनकी पहचान एक साहसी, नि-स्वार्थ और समर्पित स्वयंसेवक के रूप में थी.

गले में सांप डालकर बनाई रील्स

जानकारी के अनुसार, सांप रेस्क्योरर एक घर से सांप पकड़ने लगा था. जब वापस लौट रहा था, तो सोचा थोड़ा स्टंटबाजी कर ली जाए. फिर बाइक पर बैठकर गले में सांप डालकर रील्स बनाने लगा. तभी रास्ते में सांप ने उसे काट लिया और जहर ज्यादा फैलने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बरबटपुरा गांव में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान दीपक महावर के रूप में हुई है.

सांप पकड़ने गया था मृतक

दीपक महावर को भरसूला क्षेत्र से सूचना मिली कि एक घर में कोबरा मिला है. वह उसे पकड़ने चला गया और रास्ते में सांप को गले में डालना उसे भारी पड़ गया. उसने रील बनाई और अपने बेटे को लेने उसके स्कूल चला गया. इस दौरान सांप ने दीपक के हाथ में काटा और राधोगढ़ के अस्पताल में पहुंचा. इसके बाद थोड़ी राहत मिली लेकिन रात को अचानक हालात खराब हो गई. उसे अस्पताल लेकर गए और इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया.

वायरल हुआ वीडियो

दीपक का सांप वाला वीडियो वायरल हो गया है. दीपक जब बाइक पर सांप के साथ रील बना रहा था, तभी आसपास मौजूद लोगों ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वह सांप के साथ खेलता भी नजर आ रहा है. बार-बार सांप को अपने मुंह के पास लाता दिखा. खेल-खेल में ही उसकी जान चली गई.

MP newsViral Video
अगला लेख