घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, हत्या के आरोप में 4 लोग काट रहे जेल,18 महीने बाद जिंदा लौटी महिला, जानें पूरा मामला

साल 2023 के सितंबर महीने में महिला के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके कुछ दिनों बाद मंदसौर से करीब 150 किमी दूर झाबुआ जिले के थांदला में मुंबई-दिल्ली हाईवे के किनारे एक महिला का बुरी हालत में शव मिला, जिसका चेहरे और सिर भारी पत्थर से कुचला हुआ था.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 March 2025 1:09 PM IST

सोचिए क्या हो जब कोई मरा हुआ शख्स आपके सामने आ जाए? ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक परिवार के साथ हुआ है. जहां 18 महीने पहले एक दो बच्चों की मृत मां वापस आ गई, जिसे देख पुलिस और घरवालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं, महिला की हत्या के आरोप में चार लोग जेल की सजा काट रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस को इस हत्या की गुत्थी सुलझानी है. जिसमें बड़े सवाल ये हैं कि वह महिला कौन थी जिसकी परिवार ने पहचान की और जिसका अंतिम संस्कार किया? चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला?

साल 2023 के सितंबर महीने में महिला के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके कुछ दिनों बाद मंदसौर से करीब 150 किमी दूर झाबुआ जिले के थांदला में मुंबई-दिल्ली हाईवे के किनारे एक महिला का बुरी हालत में शव मिला, जिसका चेहरे और सिर भारी पत्थर से कुचला हुआ था.

घरवालों ने की शव की पहचान

इसके बाद पुलिस ने महिला की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की. साथ ही, इसे क्राइम ट्रैकिंग सिस्टम CCTNS पर भी डाला. इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें गांधी सागर से एक कॉल आया था. जिसके बाद कुछ परिवार वाले आए और उन्होंने महिला के टखने पर एक टैटू और धागे से उसकी पहचान की. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी शाहरुख नाम के एक शख्स के साथ भाग गई थी. इसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया.

जेल में चार लोग 

परिवार वालों के बयान के बाद पुलिस ने गांधी सागर से 30 किलोमीटर दूर भानपुरा के शाहरुख, इमरान, सोनू और एजाज नामक चार संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद चारों को गिरफ्तार किया. जहां आरोपियों की अदालत में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले जब महिला घर लौटी तो उसका परिवार दंग रह गया. मां को देख दोनों बच्चे खुशी से झूम उठे. हालांकि, महिला को देख उसका परिवार तुरंत उसे पहचान साबित करने के लिए उसके आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ गांधी सागर पुलिस स्टेशन ले गया.

महिला ने बताई कहानी

महिला ने पुलिस को बताया कि वह शाहरुख के साथ अपनी मर्जी से भानपुरा गई थी, लेकिन दो दिन बाद ही उसने कथित तौर पर उसे दूसरे शख्स को 5 लाख रुपये में बेच दिया. महिला ने बताया कि वह 18 महीने तक कोटा में उसके साथ रही और इस दौरान वह हमेशा भागने का मौका तलाशती रही. कुछ दिन पहले वह भागने में सफल रही और घर लौटी.

Similar News