Begin typing your search...

जेब में ब्‍लास्‍ट हो गया सेकेंड हैंड मोबाइल! हादसे में युवक के प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोटें

Raigarh Mobile Blast News: रायगढ़ जिले में एक युवक बाइक चला रहा था, तभी उसकी जेब में रखा फोन अचानक ब्लास्ट गया. इस हादसे में उसके अंडकोष फट गए और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उसने डिवाइस को रात भर चार्ज पर लगाकर रखा और सुबह लेकर मंडी चला गया. घर वापस आते समय उसके साथ यह हादसा हुआ.

जेब में ब्‍लास्‍ट हो गया सेकेंड हैंड मोबाइल! हादसे में युवक के प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोटें
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 Oct 2025 1:55 PM IST

MP Mobile Blast News: मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. व्यक्ति एक 1 घंटे भी अपने फोन से दूर नहीं रह सकता है, लेकिन ये डिवाइस हमारे जान के लिए भी आफत बन जाता है. मध्य प्रदेश से जेब में रखा हुआ मोबाइल फटने का मामला सामने आया है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

एमपी के रायगढ़ जिले में एक युवक बाइक चला रहा था, तभी उसकी जेब में रखा फोन अचानक ब्लास्ट हो जाता है. इससे हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई है और उसके अंडकोष फट गए. हादसे के बाद घटना पर मौजूद लोग उसे अस्पातल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

जेब में ब्लास्ट हुआ फोन

जानकारी के अनुसार, सांगपुर का रहने वाला अरविंद (19) पानीपुरी बेचता है. मंगलवार को जब वह मंडी से सब्जी लेकर घर लौट रहा था, तब उसका फोन जेब में रखा था जो अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाद उसका बैलैंस बिगड़ा और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसे में उसके प्राइवेट पार्ट, सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में एक कंपनी का सेकंड हैंड फोन खरीदा था. उसने डिवाइस को रात भर चार्ज पर लगाकर रखा और सुबह लेकर मंडी चला गया. घर वापस आते समय उसके साथ यह हादसा हुआ. डॉक्टर युवक का इलाज कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है.

पूरी रात चार्जिंग पर था फोन

मोबाइल को कभी भी रात भर चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए. इस संबंध में एक्सर्ट भी सलाह देते हैं कि चार्जिंग पर लगातार तो फोन पर बात करनी चाहिए और न ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए. अरविंद ने यही गलती थी, उसने अपना फोन चार्ज पर लगाया और सो गया. सुबह जब उठा तो फोन लेकर बाजार चला गया. उसने इस्तेमाल किया हुआ फोन खरीदा था, जिसमें ज्यादातर पुराने और लोकल पार्ट्स लगे होते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, मोबाइल ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे बड़ा कारण मोबाइल का ज्यादा हीट करना, जिसके कारण बैटरी ज्यादा गर्म होकर ब्लास्ट हो जाती है. इसके अलावा लोकल चार्जर का उपयोग, ओवरचार्जिंग और मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण भी मोबाइल फोन ब्लास्ट हो सकता है.

India News
अगला लेख