Begin typing your search...

अंधविश्वास ने छीनी एक और जिंदगी, 'भूत भगाने' के चक्कर में तांत्रिक ने आग पर लटकाया, जानें कहां का है मामला

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रामनगर गांव में 6 साल के एक मासूम की जिंदगी अंधविश्वास की बलि चढ़ गई. मां की ममता ने उसे बचाने की हर कोशिश की, लेकिन वह विज्ञान की बजाय अंधविश्वास के जाल में फंस गई. 13 मार्च की शाम, मासूम को हल्का बुखार और कमजोरी महसूस हुई.

अंधविश्वास ने छीनी एक और जिंदगी, भूत भगाने के चक्कर में तांत्रिक ने आग पर लटकाया, जानें कहां का है मामला
X
( Image Source:  meta ai )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 5:30 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रामनगर गांव में 6 साल के एक मासूम की जिंदगी अंधविश्वास की बलि चढ़ गई. मां की ममता ने उसे बचाने की हर कोशिश की, लेकिन वह विज्ञान की बजाय अंधविश्वास के जाल में फंस गई. 13 मार्च की शाम, मासूम को हल्का बुखार और कमजोरी महसूस हुई. उसकी मां राजावती उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय एक तांत्रिक, रघुवीर धाकड़, के पास ले गईं. गांव में उसकी खूब चर्चा थी कहते थे कि वह 'मसान' और बुरी आत्माओं को उतारने में माहिर है.

खौफनाक इलाज

तांत्रिक ने मां को समझाया कि बच्चे पर किसी बुरी आत्मा का साया है और इसका इलाज केवल तंत्र-मंत्र से ही संभव है. मां ने डर और विश्वास के बीच झूलते हुए अपनी संतान को तांत्रिक के हवाले कर दिया. फिर जो हुआ, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था. तांत्रिक ने मासूम को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया. बच्चा दर्द से चीखता रहा, लेकिन अंधविश्वास से घिरी मां और बाकी परिजन तमाशा देखते रहे. जब तक वे कुछ समझते, बच्चे की हालत गंभीर हो चुकी थी.

अस्पताल में अंतिम सांस

जल्द ही परिवार को एहसास हुआ कि तांत्रिक का यह इलाज खतरनाक था. वे उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. दो दिन बाद, मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हृदयविदारक घटना के बाद, पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया है। यह घटना फिर साबित करती है कि अंधविश्वास की कीमत कभी-कभी एक मासूम की जिंदगी होती है.

crime
अगला लेख