सीरियल रेपिस्‍ट की फांसी की सजा हुई माफ, जेल से बाहर आकर 11 साल की दिव्‍यांग को रेप कर मार डाला

MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में एक व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची का अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी इस अपराध को अंजाम देकर फरार हो गया. अगले दिन बच्ची झाड़ी में पड़ी मिली. परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसती मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले भी दो नाबालिग का रेप किया था. जेल से सजा काट के बाहर आने के बाद उसने फिर से वहीं गंदा काम किया.;

( Image Source:  canva )

Bhopal News: मध्य प्रदेश बेहद शर्मनाक घटना घटी. नरसिंहगढ़ में एक व्यक्ति ने 11 साल की मूक-बधिर बच्ची का रेप किया और उसकी हत्या कर दी. आरोपी रमेश सिंह पर पहले ही इस तरह के मामले दर्ज थे उसके बाद भी उसे जेल से रिहा कर दिया गया. बाहर आकर उसने तीसरी बार नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत की. वह लगातार बच्चियों का बलात्कार करते रहा है इसके बाद भी इसकी सजा को माफ कर दिया गया. इससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरसिंहगढ़ में 1-2 फरवरी की रात को 11 साल की बच्ची अपने घर से लापता हो गई. अगली सुबह वह झाड़ियों में मिली, उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं. मेडिकल जांच में मारपीट की पुष्टि हुई. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां 8 फरवरी को उसकी मौत हो गई. जांच में पता चला कि इसके पीछे पोलायकला के डबरीपुरा निवासी आरोपी रमेश सिंह था. उसने पहले बच्ची का रेप किया और वहां से भाग गया.

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

पीड़ित बच्ची के झाड़ी से मिलने के बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इलाके में 46 जगहों पर लगे 136 कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें लाल शॉल और नीले-काले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने एक संदिग्ध को अपराध घटनास्थल के पास घूमते हुए देखा गया और बाद में उसकी पहचान रमेश सिंह के रूप में हुई. एक ऑटो वाले ने बताया कि आरोपी कुरावर से नरसिंहगढ़ आया था. उसके भागने के बाद पुलिस ने उसे प्रयागराज तक ट्रैक किया, जहां वह महाकुंभ स्नान के लिए गया था. इसके बाद उसे जयपुर जाने वाली ट्रेन से पकड़ लिया गया.

आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई टीम

पुलिस ने आरोपी रमेश सिंह को पकड़ने के लिए 16 पुलिस कर्मचारियों की टीम बनाई गई. इनमें 9 थाना प्रभारियों सहित 75 कर्मी शामिल थे. मामले में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने स्पेशल जांच टीम का गठन किया है. "सबूतों की जांच की जा रही है. हम डीएनए प्रोफाइलिंग और क्रॉस-मैचिंग कर रहे हैं. जरूरत होगी तो क्रॉस-रेफरेंसिंग भी की जाएगी.

पहले ही किया था नाबालिग बच्चियों का रेप

रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश सिंह ने 2003 में शाजापुर जिले के मुबारिकपुर गांव में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया था. उसे दोषी ठहराया गया और 10 साल की सजा सुनाई गई. अपनी सजा पूरी करने और 2013 में रिहा होने के बाद उसने फिर से एक बच्ची का रेप किया. उसने 2014 में उसने आष्टा (सीहोर) में 8 साल की बच्ची का अपहरण कर उसका किया था.

इस बार निचली अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन 2019 में हाई कोर्ट ने तकनीकी आधार पर फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया कि पीड़िता के पिता पहचान परेड के दौरान मौजूद थे, जिससे परिणाम प्रभावित हो सकते थे. इस फैसले ने रमेश को आजाद होने का एक और मौका दिया. बाहर आकर उसने तीसरी बार फिर 11 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया.

Similar News