कैसे खुला जयंत सिंह की हत्या का राज? पत्नी बनी अहम कड़ी, बताया- कौन दे रहा था फोन पर धमकी

बोकारो जिले में जयंत सिंह के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बोकारो पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल मुख्य आरोपी विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  X/ @AnupamaSinghinc )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

झारखंड के बोकारो जिले में जयंत सिंह के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बोकारो पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल मुख्य आरोपी विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के महज पांच दिनों के भीतर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 दिसंबर को हरला थाना में जयंत सिंह के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शिकायत जयंत सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया.

पत्नी की शिकायत से खुला अपहरण का मामला

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि अमृता सिंह ने अपनी शिकायत में विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी पर उनके पति के अपहरण का आरोप लगाया था. महिला के अनुसार, विनोद खोपड़ी लगातार फोन पर जयंत सिंह को धमकियां दे रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी सिटी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, ताकि अपहरण की गुत्थी जल्द सुलझाई जा सके.

पांच दिन में गिरफ्तारी, शव की बरामदगी

पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना के पांच दिनों के भीतर मुख्य आरोपी विनोद खोपड़ी समेत अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अपहृत जयंत सिंह का शव गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जलेबिया घाटी से बरामद किया गया.

अहंकार बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने आपसी अहंकार के चलते इस अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दिया. जयंत सिंह की हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था. शव की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त काले रंग की कार, दो मोबाइल फोन और चार लाठियां भी जब्त की हैं. इन सबूतों के आधार पर आगे की जांच को और मजबूत किया जा रहा है.

6 आरोपी किए गए गिरफ्तार

जयंत सिंह का अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी, मनोज कुमार उर्फ लूसी, संजय कुमार उर्फ संजय डोम, आनंद कुमार, वरुण कुमार उर्फ वरुण पासवान और संजय सिंह उर्फ कट्टा शामिल है. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता विनोद खोपड़ी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Similar News