Jyoti Malhotra की बढ़ी पुलिस रिमांड, जांच में बड़ा खुलासा- पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी यूट्यूबर

Jyoti Malhotra News: हिसार की एक कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पुरी होने के बाद फिर से ज्योति को 4 दिन और कस्टडी में भेज दिया है. ज्योति ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वो 2023 में दो बार पाकिस्तान गई थी और वहां दानिश के जानने वाले अली अहवान से मिली थी.;

Jyoti Malhotra Youtuber: हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुसीबत फिर बढ़ गई है. पुलिस ने उसे 17 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गुरुवार 22 मई को ज्योति को हिसार कोर्ट में पेशा किया गया और उसकी 4 दिन की ओर पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है.

ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों को भारत के आतंकियों के खिलाफ मिशन की जानकारी शेयर की थी. इतना ही नहीं उस पर एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने का आरोप है. फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ जांच कर रही है.

ज्योति की बढ़ी पुलिस कस्टडी

हिसार की एक कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पुरी होने के बाद फिर से ज्योति को 4 दिन और कस्टडी में भेज दिया है. अदालत ने पुलिस की मांग को पूरा करते हुए 26 मई तक ज्योति की हिरासत बढ़ा दी. बता दें कि NAI और IB की टीम ज्योति से पूछताछ कर रहे हैं.

दो बार पाकिस्तान गई थी ज्योति

ज्योति ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वो 2023 में दो बार पाकिस्तान गई थी और वहां दानिश के जानने वाले अली अहवान से मिली थी. अली ने ही उसकी यात्रा और ठहरने की व्यवस्था की थी. हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि यूट्यूबर जासूसी या रक्षा या मिशन से जुड़ी जानकारी देने पाकिस्तान गई थी. उसका अभी कोई आतंकी संगठन से लिंक हो ऐसी भी कोई सबूत नहीं मिला.

पूछताछ में कही ये बातें

CID क्राइम ब्रांच के ऑफिसर सार्थक सारंगी ने कि मामले की जांच जारी है. मल्होत्रा ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया था और वहां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसके अलावा वह चिलिका और कोणार्क भी गई थीं और ओडिशा के एक यूट्यूबर से संपर्क में थीं. अभी सभी तथ्यों की जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि मल्होत्रा को एक 'एसेट' के रूप में विकसित किया गया था और वह अन्य यूट्यूबर और पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थीं. वह पाकिस्तान में प्लानिंग करके यात्राओं पर जाती थीं और पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थीं. जांच जारी है ताकि किसी संभावित संबंधों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि अभी ज्योति के धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई है.

Similar News