'जट्ट रंधावा' के नाम से सेव किया पाक एजेंट का नंबर, कई बार पाकिस्तान को... ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
हरियाणा पुलिस की हिरासत में चल रही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIOs) को संवेदनशील जानकारी देने की कोशिश की. जांच के दौरान सामने आया है कि वह कई बार विदेश यात्रा पर गईं और पाकिस्तान को लेकर उनके व्लॉग्स और वहां के अधिकारियों से संपर्क इस मामले में संदिग्ध माने जा रहे हैं. ज्योति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के दानिश और अली हसन, शाकिर व राणा शाहबाज़ जैसे एजेंटों से मुलाकात की थी.

Jyoti Malhotra espionage case: हरियाणा पुलिस की हिरासत में मौजूद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (PIOs) को संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. मामले की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य, विशेषकर उनकी पाकिस्तान यात्राओं, विदेश यात्राओं, और पाक उच्चायोग के अधिकारियों से संपर्क को लेकर सामने आए हैं.
हिसार पुलिस, जो इस मामले की जांच कर रही है, ने बताया कि केंद्र की खुफिया एजेंसियां भी समय-समय पर ज्योति से पूछताछ कर रही हैं. हालांकि, अभी तक उसकी हिरासत किसी केंद्रीय एजेंसी को नहीं सौंपी गई है.
फोरेंसिंक लैब भेजे गए मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
ज्योति के कब्जे से मिले मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फोरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां उनकी जांच जारी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी के पास कोई सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी थी या नहीं. वहीं, उसके चार बैंक खातों की भी गहन जांच की जा रही है, पर अभी तक लेन-देन को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इसके अलावा, जिस डायरी में ज्योति की पाकिस्तान यात्रा का जिक्र है, वह अभी पुलिस के कब्जे में नहीं है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी ज्योति
हिसार पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट है कि ज्योति कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी और उसे उनकी पहचान की जानकारी थी. हालांकि, अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है जिससे ये कहा जा सके कि उसका किसी आतंकी संगठन से सीधा संबंध था. न ही अभी तक उसके किसी PIO से विवाह, धर्म परिवर्तन आदि की पुष्टि हुई है.
ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में अब तक क्या सामने आया?
- ज्योति ने कबूल किया है कि उसने पाकिस्तान की दो यात्राओं के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मुलाकात की. 2023 में वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां दानिश नाम के अधिकारी से मिली और उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू की. बाद में दानिश के कहने पर वह दो बार पाकिस्तान गई, जहां अली हसन ने उसकी यात्रा और ठहरने की व्यवस्था की.
- अली हसन ने ही ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों से मिलवाया.
- ज्योति ने शाकिर और राणा शाहबाज़ नाम के एजेंटों से भी मुलाकात की. शाकिर का नंबर उसने ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव किया ताकि कोई शक न करे.
- भारत लौटने के बाद भी वह लगातार व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए इन एजेंटों से संपर्क में बनी रही और राष्ट्रविरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करती रही.
- ज्योति ने यह भी माना कि वह कई बार दानिश से दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मिली.