क्या सच में Gurugram में पड़ी बर्फ? Viral हो रहे वीडियो देख यूजर्स बोले: अब मनाली-शिमला भूल जाओ

सर्दियों का मौसम अपने चरम पर है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की खबरें आम हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने लोगों को चौंका दिया है. दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम में भी बर्फ जम गई है. वीडियो सामने आते ही यूजर्स के बीच बहस शुरू हो गई क्या यह सच है या फिर सोशल मीडिया का कोई नया भ्रम?;

( Image Source:  instagram-@yaarsagarrrr )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Jan 2026 12:26 PM IST

सर्दियों के मौसम में जहां आमतौर पर मनाली और शिमला जैसे पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी सुर्खियों में रहती है, वहीं इस बार चर्चा का केंद्र बना है हरियाणा का गुरुग्राम. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुरुग्राम में भी बर्फ पड़ गई है. कार पर जमी सफेद परत और शून्य डिग्री तापमान का जिक्र देख यूजर्स चौंक गए हैं.

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे सर्दी का चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ इसे फेक या एआई जनरेटेड बता रहे हैं. यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि अब मनाली-शिमला जाने की जरूरत नहीं, जबकि कई लोग इसकी सच्चाई जानने को एक्साइटेड हैं. वायरल वीडियो ने ठंड के साथ-साथ इंटरनेट का पारा भी गर्म कर दिया है.

गुरुग्राम में पड़ी बर्फ?

सोशल मीडिया पर यार सागर नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में उनकी कार की छत और शीशों पर सफेद परत जमी हुई नजर आ रही है, जिसे वह बर्फ बता रहे हैं. वीडियो में यूजर यह कहते सुनाई देता है कि यह मनाली या शिमला नहीं बल्कि गुरुग्राम है, जहां तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वीडियो में कार पर जमी सफेदी देखकर पहली नजर में यह वाकई बर्फ जैसी लगती है, जिससे लोग हैरान हो गए हैं.

लाखों बार देखा गया वीडियो

यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है और अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सर्दी के मौसम में गुरुग्राम जैसे मैदानी इलाके में बर्फ पड़ने का दावा लोगों के लिए चौंकाने वाला है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं.

AI जनरेटेड है वीडियो

वीडियो को लेकर यूजर्स की राय बंटी हुई है. कुछ लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि यह हल्की बर्फ या ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि कुछ का कहना है कि यह केवल कार पर जमी बर्फ जैसी नमी या फ्रॉस्ट है. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि यह AI जनरेटेड या एडिटेड वीडियो हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, “गुरुग्राम में बर्फ? यह संभव नहीं लगता.”

हकीकत क्या हो सकती है?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान शून्य के करीब पहुंचने पर फ्रॉस्ट यानी पाले की परत जम सकती है, जो देखने में बर्फ जैसी लगती है. हालांकि, गुरुग्राम में आधिकारिक तौर पर बर्फबारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Similar News