Begin typing your search...

ईस्ट से वेस्ट तक तेजू भैया बेस्ट, अब हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी हुए दीवाने | Video Viral

तेजू भैया यानी तेज प्रताप यादव का क्रेज अब बिहार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश में फैल चुका है. उनकी सादगी, बेबाक अंदाज और देसी स्टाइल ने लाखों लोगों का दिल जीता है. अब इस लिस्ट में हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. मासूम शर्मा ने कई बार सोशल मीडिया और लाइव शो में तेजू भैया की खुलकर तारीफ की और उन्हें ‘असली देसी हीरो’ बताया. फैंस का कहना है कि जब हरियाणा की आवाज़ भी तेजू भैया की फैन है, तो उनका जलवा सच में नेशनल बन चुका है.

ईस्ट से वेस्ट तक तेजू भैया बेस्ट, अब हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी हुए दीवाने | Video Viral
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Jan 2026 12:26 PM

तेजू भैया का नाम सुनते ही आजकल पूरे देश में एक अलग ही जोश और एक्साइटमेंट फैल जाती है. ये वो शख्स हैं जिनके फैन सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हरियाणा, यूपी, राजस्थान से लेकर दूर-दूर तक के लोग उन्हें दिल से चाहते हैं. तेजू भैया यानी तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, जो राजनीति से ज्यादा अब अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. लोग उन्हें प्यार से 'तेजू भैया' कहकर बुलाते हैं, और उनके फैन उन्हें भगवान कृष्ण और भोलेनाथ के भक्त के रूप में देखते हैं. उनके वीडियो, पोस्ट और स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर उनका अलग ही क्रेज है.

अब बात करते हैं मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की. मासूम शर्मा हरियाणा के उन गानों के बादशाह हैं जो हौसला, जोश, देसी स्वैग और प्यार से भरे होते हैं. उनके गाने जैसे 'पनवाड़ी', 'रात के शिकारी' और कई हिट ट्रैक्स सुनकर हर कोई झूम उठता है. मासूम का स्टाइल बिल्कुल देसी-खुराफाती है ट्रैक्टर पर बैठकर, देसी ठाठ में, जो लोग देखते हैं वो बस फिदा हो जाते हैं. खास बात ये है कि मासूम शर्मा खुद को तेजू भैया का बहुत बड़ा फैन मानते हैं. जी हां, इतने बड़े सिंगर होने के बावजूद मासूम भैया तेजू भैया की बातें, उनके अंदाज और उनके फॉलोअर्स के साथ बातचीत को बहुत पसंद करते हैं.

मासूम शर्मा भी हुए फैन

कई बार मासूम ने सोशल मीडिया पर तेजू भैया की तारीफ की है, उनके वीडियो शेयर किए हैं और कहा है कि 'तेजू भैया का स्टाइल अलग लेवल का है, वो असली देसी हीरो हैं.' मासूम शर्मा कहते हैं कि तेजू भैया जैसे लोग जो बिना डरे अपनी बात रखते हैं, अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीते हैं, वो उन्हें बहुत इंस्पायर करते हैं. एक बार मासूम ने अपने एक लाइव शो में भी तेजू भैया का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'भाई लोग, तेजू भैया जैसा जोश और कॉन्फिडेंस होना चाहिए. वो राजनीति में हों या सोशल मीडिया पर, उनका अंदाज तगड़ा है. मैं तो उनका फैन हूं, और कई बार सोचता हूं कि उनके जैसे स्टाइल में गाना गाऊं तो मजा आ जाए!.' तेजू भैया के फैन पूरे देश में फैले हैं क्योंकि वो आम आदमी की तरह बोलते हैं, अपनी गलतियों को भी स्वीकार करते हैं और कभी किसी से डरते नहीं.

ईस्ट और वेस्ट तेजू भैया बेस्ट

अब मासूम शर्मा की वीडियो पर ढ़ेर सारे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक ने कहा, 'जब मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा जैसी शख्सियत तेजू भैया की तगड़ी फैन हैं, तो समझ लो कि तेजू भैया की धूम सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि पूरे देश में जोश भर रही है.' दूसरे ने कहा, 'देशभर के फैंस का प्यार और अब हरियाणा की आवाज़ का साथ तेजू भैया का क्रेज वाकई अटूट है.' एक अन्य ने कहा, 'तेजू भैया का जादू सिर चढ़कर बोलता है. हरियाणा का गौरव मासूम शर्मा जैसा स्टार भी जब फैन है, तो समझो तेजू भैया का दीवानापन पूरे देश की धड़कन बन चुका है.' एक ने कहा, 'अंधभक्तों को छोड़कर सभी तेजू भैया के फैन है.'

वायरलViral Video
अगला लेख