Gurugram: सावधान! अगर नए साल के मौके पर शराब पीकर चलाई गाड़ी, तो कटेगा मोटा चालान; 5400 पुलिस कर्मी तैनात
नए साल के स्वागत को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है और गुरुग्राम भी इस जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर सख्त इंतजामों की घोषणा की है.शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में 10,000 रुपये का चालान काटा जाएगा.;
New Year 2026: नए साल के स्वागत को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है और गुरुग्राम भी इस जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर सख्त इंतजामों की घोषणा की है, ताकि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके.
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जश्न के नाम पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में 10,000 रुपये का चालान काटा जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा.
नए साल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गुरुग्राम में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और बिना किसी अप्रिय घटना के नए साल के जश्न को सुनिश्चित करने के लिए करीब 5,400 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, इस व्यापक व्यवस्था में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा और शहर के प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक को सुचारु रखने पर विशेष ध्यान दिया गया है.
पुलिस ने बताया है कि गुरुग्राम में नए साल के मौके पर 22 प्रमुख स्थानों पर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन होगा. इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई छोटे निजी कार्यक्रम भी होंगे. सभी कार्यक्रम स्थलों और संवेदनशील इलाकों में वर्दीधारी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या अव्यवस्था को तुरंत रोका जा सके.
शराब पीकर ड्राइविंग पर सख्ती
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नए साल की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी. ऐसे मामलों में न सिर्फ 10,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा. प्रमुख सड़कों और चौराहों पर विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे.
पुलिस आयुक्त ने दी जिम्मेदारी से जश्न मनाने की अपील
गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन योजना को अंतिम रूप देते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हुड़दंग, लापरवाह ड्राइविंग या सार्वजनिक शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.