Begin typing your search...

Rehan और Aviva Baig की शादी या...! रणथंभौर पहुंचा गांधी-वाड्रा परिवार, क्यों हो रही डबल जश्न की तैयारी?

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो चुकी है, जिससे पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. रैहान वाड्रा ने अपनी करीबी दोस्त अवीवा बेग के साथ दिल्ली में बेहद निजी और सादगी भरे समारोह में सगाई की. दोनों पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है. सगाई के बाद अब गांधी और वाड्रा परिवार इस खास मौके को सेलिब्रेट करने रणथंभौर पहुंच गया है.

Rehan और Aviva Baig की शादी या...! रणथंभौर पहुंचा गांधी-वाड्रा परिवार, क्यों हो रही डबल जश्न की तैयारी?
X
( Image Source:  @MumbaichaDon @Jayakar_rao )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 31 Dec 2025 7:59 AM

Aviva Beg and Rehan Vadra Engagement : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के घर जल्द ही शहनाइयां गूंजने वाली हैं. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो चुकी है, जिससे पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. रैहान वाड्रा ने अपनी करीबी दोस्त अवीवा बेग के साथ दिल्ली में बेहद निजी और सादगी भरे समारोह में सगाई की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दोनों पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है. सगाई के बाद अब गांधी और वाड्रा परिवार इस खास मौके को सेलिब्रेट करने रणथंभौर पहुंच गया है.

दिल्ली में प्राइवेट सेरेमनी

रैहान वाड्रा और अवीवा बेग की इंगेजमेंट दिल्ली में पूरी तरह निजी अंदाज़ में संपन्न हुई. इस समारोह में केवल परिवार के बेहद करीबी सदस्य शामिल हुए. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती लंबे समय से चली आ रही है, जो अब रिश्ते में बदल गई है.

रणथंभौर में डबल जश्न

सगाई के तुरंत बाद प्रियंका गांधी का परिवार मंगलवार को राजस्थान के रणथंभौर पहुंचा. यह यात्रा सिर्फ नए साल की छुट्टियों के लिए नहीं, बल्कि दोहरी खुशी का जश्न मनाने के लिए है. यहां सगाई के बाद एक खास गेट-टुगेदर का आयोजन किया गया है. रणथंभौर में आयोजित इस जश्न में राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा अवीवा बेग का परिवार भी यहां मौजूद है. सभी लोग रणथंभौर स्थित मशहूर होटल शेर बाग में ठहरे हुए हैं, जहां यह खास गेट-टुगेदर आयोजित किया जा रहा है.

आखिर क्या है ‘डबल जश्न’ की वजह?

सवाल उठता है कि सगाई के अलावा दूसरा जश्न किस बात का है. दरअसल, जिस होटल शेर बाग में गांधी परिवार ठहरा है, उसके मालिक जैसल सिंह के बेटे का आज जन्मदिन है. जैसल सिंह ने अपने बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गांधी परिवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया था. इस तरह होटल में दो आयोजन हो रहे हैं एक जन्मदिन का जश्न और दूसरा गांधी परिवार में नई सदस्य के स्वागत की खुशी का.

रणथंभौर से गांधी परिवार का पुराना रिश्ता

गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा और पुराना नाता रहा है. परिवार के खास मौके चाहे जन्मदिन हो या कोई निजी खुशी अक्सर यहीं मनाए जाते रहे हैं. होटल शेर बाग गांधी परिवार की पसंदीदा जगहों में शामिल है, जहां प्रियंका गांधी नियमित रूप से छुट्टियां बिताने आती रही हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख