Begin typing your search...

किस धर्म को मानती है Aviva Baig? VIDEO में जानें क्या करती हैं Raihan Vadra की दुल्हनियां

X
Who Is Aviva Baig? | Raihan Vadra’s Fiancée | Gandhi–Nehru Family | Priyanka Gandhi | Robert Vadra
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 30 Dec 2025 7:57 PM

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रायहान वाड्रा की सगाई की खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि रायहान वाड्रा ने दिल्ली की जानी-मानी फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट अवीवा बेग से सगाई की है. इस खबर के सामने आते ही गांधी–नेहरू परिवार में लंबे समय बाद खुशियों के माहौल की चर्चा शुरू हो गई है. अवीवा बेग एक प्रतिष्ठित फोटोग्राफर हैं और क्रिएटिव स्टूडियो व प्रोडक्शन हाउस ‘एटेलियर 11’ की सह-संस्थापक भी हैं. उनका काम कई नामचीन ब्रांड्स के साथ जुड़ा रहा है और उनकी कला को देश के प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक मंचों पर प्रदर्शित किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर जब Aviva Baig को लेकर खबर उठी है तब से धर्म को लेकर कई अफवाहें चल रही है.


अगला लेख