अलग रहे सालभर, साथ लौटे तो बन गए दुश्मन, खुदकुशी करने से पहले दोस्तों को भेजा वीडियो; फिर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या
गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शादीशुदा जोड़े के बीच झगड़े और नफरत इतनी बढ़ गई कि वे एक-दूसरे के खिलाफ हो गए. जहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली.;
गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां 'द मिलेनिया' अपार्टमेंट रविवार शाम उस वक्त सन्नाटे में डूब गया जब वहां रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल की लाशें उनके ही फ्लैट से बरामद हुईं.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि पति ने पहले पत्नी का गला दबाकर कत्ल किया और फिर खुदकुशी कर ली.यह घटना न केवल आईटी सेक्टर की चमक-दमक के पीछे छिपे तनावों को उजागर करती है बल्कि रिश्तों की जटिलताओं और दबावों पर भी सवाल खड़े करती है.
प्यार से शादी तक और फिर दूरियां
अजय कुमार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे और साइबर सिटी गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे. उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा पश्चिम बंगाल से थीं और दोनों की मुलाकात भी कॉरपोरेट दुनिया में ही हुई थी. लंबे समय तक एक-दूसरे को चाहने के बाद दोनों ने साल 2023 में शादी की थी. शादी की शुरुआत खुशियों से हुई. लेकिन कुछ ही महीनों में उनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई. झगड़े और मतभेद बढ़ते गए, इतना कि स्वीटी एक साल तक अपने मायके चली गईं. उसी दौरान दोनों परिवार वालों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. आखिरकार, बीते साल दोनों ने दोबारा एक छत के नीचे रहकर नए सिरे से रिश्ता संभालने का फैसला किया.
दोस्तों को भेजा सुसाइड का वीडियो
मायके से लौटने के बाद भी हालात सुधरे नहीं. झगड़े और तकरार जारी रहे. अक्सर छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच बहस हो जाती. परिवार और जानने वालों का मानना है कि तनाव ने धीरे-धीरे उनके रिश्ते की नींव हिला दी थी.रविवार को हालात उस मोड़ तक पहुंच गए जिसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था. उसी दिन अजय ने अपने दोस्तों को एक व्हाट्सएप वीडियो भेजा. वीडियो में वह कह रहा था कि उसने स्वीटी को मार दिया है और अब वह खुद अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है.
पत्नी का गला दबाकर की हत्या
वीडियो पाकर दोस्त घबरा गए. उन्होंने तुरंत अजय के परिजनों को फोन किया. प्रयागराज और दिल्ली में रह रहे रिश्तेदार फौरन हरकत में आए. दिल्ली में तैनात अजय का चचेरा भाई दीपक सबसे पहले गुरुग्राम के फ्लैट की ओर दौड़ा. जब रिश्तेदार पहुंचे तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था. पुलिस को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का मंजर देख सब सन्न रह गए. एक ही कमरे में स्वीटी मृत पड़ी थीं और अजय का शरीर भी उसी हालत में मिला. मौके पर रखी चीजों और हालात देखकर पुलिस का अनुमान है कि अजय ने पत्नी का गला दबाकर उसकी जान ली और फिर खुदकुशी कर ली.
मां की आखिरी बातचीत
स्वीटी की मां ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर उनकी बेटी से फोन पर लंबी बात हुई थी. स्वीटी ने हंसते हुए बताया कि अजय घर में नई अलमारी फिट कर रहा है. मां ने कहा कि मकान मालिक से पूछ लेना ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो. बातचीत के आखिर में स्वीटी ने कहा कि वह थोड़ी देर बाद उन्हें फिर कॉल करेगी. लेकिन वो कॉल कभी नहीं आया. मां ने बार-बार करीब तीस बार बेटी को फोन मिलाया, मगर मोबाइल स्विच ऑफ मिला. अजय को भी कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं. तभी उन्हें दिल में एक अनहोनी का शक हुआ.
ये भी पढ़ें :पत्नी की मौत का गम सह न सका पति, मासूम बच्चियों को पंखे से लटकाया, फिर खुद भी दे दी जान
पारिवारिक बयान और आरोप
स्वीटी की मां का सीधा आरोप है कि अजय ने उनकी बेटी की हत्या की. उन्होंने कहा कि 'हमने अपनी बेटी को पहले ही मायके वापस बुला लिया था, क्योंकि झगड़े बढ़ते जा रहे थे. पर दोनों ने कहा कि वे एक और मौका देंगे. लेकिन हालात पहले जैसे ही बने रहे. वहीं, अजय के चचेरा भाई दीपक ने कहा कि 'वह पढ़ाई में तेज और थोड़ा इंट्रोवर्ट नेचर का था. जब हमें उसका वीडियो मिला तो सब कुछ खत्म हो चुका था. वीडियो में उसने बच्चों के सपने और एक अच्छे परिवार की इच्छा जताई, लेकिन फिर कहा कि अब वह सब खत्म कर देगा.'
पुलिस जांच और अगला कदम
फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो और हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि पहले स्वीटी की हत्या हुई और फिर अजय ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. हालांकि आगे की कार्रवाई स्वीटी के परिवार की शिकायत पर निर्भर है. सोमवार देर रात तक औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी.
रिश्तों पर सवाल छोड़ गई घटना
यह घटना सिर्फ एक दंपती की मौत की कहानी नहीं है. यह सवाल भी छोड़ जाती है कि क्यों पढ़े-लिखे और आर्थिक रूप से सक्षम लोग रिश्तों में संतुलन नहीं बना पाते. प्यार से शुरू हुआ रिश्ता आखिरकार तनाव, झगड़ों और अंधे फैसलों की भेंट क्यों चढ़ जाता है? गुरुग्राम का यह केस समाज को सोचने पर मजबूर करता है कि रिश्तों में बातचीत और समझदारी कितनी जरूरी है.