Begin typing your search...

गाड़ी नंबर से लगाया पता, फिर इंस्टाग्राम पर दिया दोस्ती का ऑफर; कौन है इंफ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी जिन्हें कॉन्‍स्‍टेबल ने किया परेशान

गुरुग्राम में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी को पुलिस कॉन्स्टेबल ने परेशान किया. कथित तौर पर कॉन्स्टेबल ने उनके गाड़ी नंबर से पता लगाकर, इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के लिए कहा. शिवांगी ने यह पूरा घटनाक्रम पुलिस को स्क्रीनशॉट्स के साथ रिपोर्ट किया.

गाड़ी नंबर से लगाया पता, फिर इंस्टाग्राम पर दिया दोस्ती का ऑफर; कौन है इंफ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी जिन्हें कॉन्‍स्‍टेबल ने किया परेशान
X
( Image Source:  Instagram- @shiwangi_peswani )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Sept 2025 3:25 PM IST

सोशल मीडिया आजकल लोगों के लिए अपने लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करने का बड़ा मंच बन चुका है. यहां किसी की पॉपुलैरिटी लाखों की संख्या में फॉलोअर्स से मापी जाती है. लेकिन कभी-कभी यही लोकप्रियता अनचाहे हालात भी पैदा कर देती है. गुरुग्राम की एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

जब एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपने रुतबे और तकनीकी साधनों का गलत इस्तेमाल कर उसे परेशान किया. मामला इतना गंभीर हो गया कि आखिराकर उस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया, बल्कि उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ.

कैसे शुरू हुआ मामला?

पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 सितंबर की रात की है, जब इंफ्लुएंसर अपने हाउसिंग सोसाइटी, सेक्टर 52, गुरुग्राम में ड्राइव कर रही थीं. आरोपी कॉन्स्टेबल ने उन्हें देखा और उनके कार नंबर से नाम पता किया, फिर इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट की तलाश की. चूंकि वह सीधे संदेश नहीं भेज सकते थे, उन्होंने किसी महिला के प्रोफाइल का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया. यह प्रोफाइल असली थी या नकली, पुलिस अभी जांच कर रही है.

दूसरे अकाउंट से रील पर किया कमेंट

परेशानी तब शुरू हुई जब कॉन्स्टेबल ने महिला को सीधे मैसेज नहीं भेज पाया और एक महिला अकाउंट के जरिए उनकी रील पर कमेंट किया. उसने पूछा, "क्या आप वही हैं जो सफेद टाटा पंच में सोसाइटी में आई थीं?" शुरुआत में इन्फ्लुएंसर ने सोचा कि शायद कोई महिला फॉलोअर उन्हें पहचान गई है. लेकिन जवाब ऐसा था जिसने चौंका दिया.कमेंट में लिखा था, "पुलिस की नजरें बहुत तेज होती हैं". इसके बाद कॉन्स्टेबल ने उन्हें मैसेज में बात करने का आग्रह किया.

महिला से दोस्ती करने के लिए कहा

जब बातचीत आगे बढ़ी तो कॉन्स्टेबल ने खुद ही राज़ खोल दिया. उसने साफ कहा कि वह सोसाइटी गेट पर PCR वैन में बैठा था और वहीं से महिला को देख कर उनका पीछा किया. उसने यह भी बताया कि कार नंबर से उनकी जानकारी निकाली और फिर इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल खोजी. इसके बाद, जब महिला ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो कॉन्स्टेबल ने दोस्ती करने के लिए कहा. इतना ही नहीं, यह तक कह दिया कि उसकी कोई महिला दोस्त नहीं है.

कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

जैसे ही मामला सामने आया, गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत जांच बैठाई. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संदीप तुरान ने बताया कि बिना कोई ढील दिए एफआईआर दर्ज हुई और कॉन्स्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने यह भी साफ किया कि इस तरह का बिहेवियर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला ने वीडियो में बताया कि कुछ पुलिसकर्मी मामले को हल्के में ले रहे थे. पुलिसवालों ने उन्हें कहा कि 'उसका कोई बुरा इरादा नहीं था, केवल दोस्ती करनी थी. आपके दो लाख फॉलोअर्स हैं, कितनी बार शिकायत करेंगे? ऐसे लोगों को ब्लॉक कर दें.'

कौन हैं शिवांगी पेशवानी?

शिवांगी पेशवानी के इंस्टाग्राम पर 186 के फालोअर्स है. जहां वह अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती हैं. उनका कंटेंट काफी अलग होता है. उनकी वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं. शिवांगी शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख