Begin typing your search...

राहुल के करीबी होने का फायदा! कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को सौंपी HPCC के अध्यक्ष की कमान, जानें क्यों नाराज हो गए कार्यकर्ता

Rao Narendra: कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस के फैसले पर कई नेता और कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि राव को HPCC अध्यक्ष की जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई. इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है.

राहुल के करीबी होने का फायदा! कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को सौंपी HPCC के अध्यक्ष की कमान, जानें क्यों नाराज हो गए कार्यकर्ता
X
( Image Source:  @SleepyPolitics1 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 30 Sept 2025 11:26 AM

Rao Narendra: कांग्रेस ने सोमवार (29 सितंबर) को एक अहम फैसला लिया है, जिससे पार्टी के कुछ लोग नाराज नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधानमंडल दल (CLP) का नेता चुना. लेकिन राव की नियुक्ति कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति ओबीसी समुदाय को ध्यान में रखते हुए की. जिससे उसका वोट बैंक बना रहे. वे पूर्व में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और नारनौल क्षेत्र से आते हैं. इस फैसले से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है.

राव की नियुक्ति से बवाल

कांग्रेस के फैसले पर कई नेता और कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि राव को HPCC अध्यक्ष की जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई. इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है. हालांकि यह फैसला आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन कुछ आंतरिक विरोधी गुटों नाराज हैं.

अजय सिंह यादव का बयान

नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का बयान सामने आया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने वाली हो, लेकिन निर्णय इसके ठीक उलट दिखाई देता है. इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं और कैडर का मनोबल बिल्कुल गिर गया है.

क्या है वजह?

राव नरेंद्र को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है, इसलिए पार्टी ने यह जिम्मेदारी उनको सौंपी है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले राव हरियाणा जनहित कांग्रेस में थे. उनके पिता राव बंसी सिंह भी तीन बार विधायक रह चुके हैं.

कौन हैं राव नरेंद्र सिंह?

राव नरेंद्र सिंह का जन्म महेन्द्रगढ़ जिले के मंडाना गांव में हुआ था. उनके पिता राव बंसी सिंह पंचायत मंत्री भी रहे हैं. राव नरेंद्र सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह जिले से प्राप्त की और बाद में आगे की पढ़ाई अन्य स्थानों पर की. राव की राजनीतिक यात्रा 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस (HJC) से शुरू हुई, जब उन्होंने नारनौल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया.उन्होंने 2014 और 2019 में भी नारनौल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर सके.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख