बच्चे को उल्टा लटकाया फिर बरसाए थप्पड़... पानीपत के स्कूल में 7 साल के मासूम को होमवर्क न करने की खौफनाक सजा
Panipat News: पानीपत के एक प्राइवेट स्कूल में एक सात साल बच्चे को ड्राइवर ने पीटा और उसे खिड़की से उल्टा लटका दिया. दूसरे में टीचर क्लास के बाकी छात्राओं के सामने दो अन्य बच्चों की पिटाई कर रही है. माता-पिता ने प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने वीडियो को इग्नोर किया.

Panipat News: हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक स्कूल में 7 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. घटना जटाल रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. ड्राइवर ने ना सिर्फ बच्चे को पीटा बल्कि उसे उलटा करके खिड़की से लटकाकर रखा.
जानकारी के अनुसार, यह घटना अगस्त महीने की है लेकिन पीड़ित बच्चे के माता-पिता को शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिए से इसके बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल से संपर्क किया और मॉडल टाउन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
क्या है मामला?
स्कूल के दो वीडियो सामने आए हैं. एक में ड्राइवर बच्चे की पिटाई करके दिख रहा है. वहीं दूसरे में एक टीचर क्लास के बाकी छात्राओं के सामने दो अन्य बच्चों की पिटाई कर रही है. पुलिस ने ड्राइवर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा इस वर्ष श्रीजन पब्लिक स्कूल में कक्षा II में दाखिला लिया था और यह घटना 13 अगस्त को हुई थी. परिवार ने वीडियो देखा, जिसमें उनके बेटे के पैरों को रस्सी से बांधकर उसे स्कूल की खिड़की से लटकाया गया था.
बच्चों पर बरसाए थप्पड़
स्कूल के दूसरे वीडियो में स्कूल टीचर को दो अन्य बच्चों को उनके क्सालमेट्स के सामने थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया. माता-पिता ने प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने वीडियो को इग्नोर किया.
पीड़ित बच्चे ने अपनी मां से कहा कि अजय अंकल ने उसे खिड़की से लटकाया, उसे थप्पड़ मारा, वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया. मां ने आगे बताया कि जब वह और प्रिंसिपल अजय के घर गए, तो उसने कुछ लड़कों को भेजकर धमकाने की कोशिश की. रविवार को पुलिस ने स्कूल का निरीक्षण किया, जिसमें पीड़ित बच्चा, उसके माता-पिता और प्रिंसिपल शामिल थे.
क्यों मारा बच्चे को?
प्रिंसिपल ने कहा कि अजय ने बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार किया था और कुछ पेरेंट्स ने उसकी शिकायत की थी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से यह देखा था और 30 अगस्त को उसे नौकरी से निकाल दिया था. वीडियो में थप्पड़ मारने के बारे में टीचर का कहना है कि बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था और दो लड़की के साथ बदतमीजी की थी. इसलिए बच्चे को थप्पड़ मारा था.
पुलिस का बयान
इस मामले पर एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.