इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती का खौफनाक अंजाम, ट्यूशन के रास्ते नाबालिग को जबरन गाड़ी में बैठाया, फिर दो लड़कों ने किया गैंगरेप
गुरुग्राम की व्यस्त सड़कों के बीच एक 17 साल की छात्रा की ज़िंदगी अचानक बदल गई. क्लास 11 की यह छात्रा हर दिन की तरह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी. लेकिन मंगलवार शाम को उसके साथ जो हुआ, उसने पूरे शहर को दहला दिया. सोशल मीडिया पर बने दोस्त, जिन्होंने भरोसे का जाल बुना था, वही दरिंदे बनकर उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा डर साबित हुए.;
इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती करना आजकल आम बात हो गई है, खासकर यंगस्टर्स के बीच. लेकिन इसके साथ ही कई बार ये दोस्ती खतरनाक नतीजों तक भी पहुंच जाती है. हाल ही में गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की जो ट्यूशन के लिए जा रही थी, उसे दो लड़कों ने जबरन गाड़ी में बैठाया.
इसके बाद इन लड़कों ने उस लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात अंजाम दिया. हालांकि, मामले में दोनों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ट्यूशन के लिए गई थी लड़की
मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे लड़की घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली. लेकिन जब 6.30 बजे तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार की चिंता बढ़ गई. ट्यूशन सेंटर से पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं थी. हड़कंप मच गया और परिवार उसकी तलाश में निकल पड़ा. दो घंटे बाद, रात करीब 8 बजे, वह घर लौटी. कांपती हुई, आंसुओं में डूबी. उसकी आंखें बयां कर रही थीं कि कुछ भयानक घटा है.
इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती
पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों ने लड़की का भरोसा जीतकर उसे जाल में फंसा लिया. और उसी भरोसे को तोड़कर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. अंकित (19) बिहार का रहने वाला है. वहीं, लक्ष्य (18) उत्तर प्रदेश से है. दोनों गुरुग्राम में बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र हैं.
सुनसान जगह पर किया रेप
लड़की ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे एक काली कार में जबरन बैठा लिया. वह बार-बार मना करती रही, लेकिन दरिंदों ने उसकी एक न सुनी. कार सुनसान इलाके की ओर मोड़ी गई. वहां उस पर वह हैवानियत की गई, जिसकी कल्पना भी रूह कंपा दे. दोनों ने मिलकर उसका गैंगरेप किया और फिर उसे उसके घर के पास छोड़कर भाग निकले.
पिता की शिकायत और FIR दर्ज
शाम की उस दहशत से टूटी लड़की ने हिम्मत जुटाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई. इसके बाद पिता सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया. शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. गुरुवार देर रात तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है.
सोशल मीडिया दोस्ती पर बड़ा सवाल
यह वारदात सिर्फ एक छात्रा की कहानी नहीं, बल्कि एक बड़ा सबक भी है. सोशल मीडिया पर बने रिश्ते कब खतरे में बदल जाएं, कहना मुश्किल है. गुरुग्राम की यह घटना याद दिलाती है कि ऑनलाइन बातचीत से बनी पहचान पर आंख मूंदकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.