Begin typing your search...

'दिल पे झाड़ू रख कर' कह रही हूं कि... गुरुग्राम में नौकरानी ने अनोखे अंदाज में छोड़ी नौकरी | VIDEO

Resignation Letter Viral: हाल ही में एक महिला हाउसहेल्प ने अपने मालिक को कंपनी-स्टाइल में हार्ड कॉपी इस्तीफा सौंपा. हाउसहेल्प ने लिखा था कि बहुत दिनों से कुछ कहना चाहती थी, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ रोक लेता था और वो बातें अधूरी ही रह जाती थीं.

दिल पे झाड़ू रख कर कह रही हूं कि... गुरुग्राम में नौकरानी ने अनोखे अंदाज में छोड़ी नौकरी | VIDEO
X
( Image Source:  trolls_official )

Resignation Letter Viral: सोशल मीडिया पर आधी से ज्यादा दुनिया अपनी नौकरी से परेशान दिखती है. फिर चाहे वह कॉर्पोरेट में काम करने वाला हो या किसी फैक्ट्री में. बहुत से यूजर्स पोस्ट में अपनी कंपनी की पॉलिसी पर बात करते हैं, लेकिन अब एक घर में काम करने वाली नौकरानी का इस्तीफा तेजी से वायरल हो रहा है.

यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है. एक महिला हाउसहेल्प ने अपने मालिक को कंपनी-स्टाइल में हार्ड कॉपी इस्तीफा (Resignation Letter) सौंपा, जिसमें उसने बताया कि अब वह आगे से काम करने नहीं आएगी.

वायरल पोस्ट में क्या?

हाउसहेल्प के मालिक ने सोशल मीडिया पर पूरे मामले के बारे में बताया. उनहोंने कहा कि एक शाम जब वो नीचे बैठे थे, तो उन्हें एक लिफाफा मिला. जब उठकर देखा तो उस पर 'Read Me' लिखा था. मैंने लिफाफा खोला तो पता चला कि ये कोई ब्रेक-अप लेटर नहीं, बल्कि हाउसहेल्प की मैं कल नहीं आउंगी वाला रेजिग्नेशन लेटर था.

हाउसहेल्प ने लिखा था कि बहुत दिनों से कुछ कहना चाहती थी, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ रोक लेता था और वो बातें अधूरी ही रह जाती थीं. उसने लिखा कि आज न बोल पाई, तो शायद कभी भी न बोल पाऊंगी. इसलिए 'दिल पे झाड़ू रख कर' कह रही हूं कि अब मैं काम नहीं करूंगी. उसने यह भी लिखा कि मालिक ऐसे हों जो सोफे के पीछे कचरा छुपाते हों, उनके लिए मैं सही नहीं हूं.

यूजर्स के रिएक्शन

शख्स ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो तुरंत वायरल हो गया. कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक ने लिखा, दीदी पढ़ी-लिखी थी… मैंने तो आज तक 'sick leave' भी नहीं लिखा. दूसरे ने कहा, अगले दिन नौकरानी पूछेगी- सर, मैंने कब बोला यह? तीसरे ने कहा कि प्रोफेशनल लोगो को उनके ही शब्दो में उत्तर दिया गया है.

बेंगलुरु से भी सामने आया था मामला

पिछले महीने एक महिला ने LinkedIn पर पोस्ट किया कि उनकी हाउसहेल्प ने एक दिन काम न आने की सूचना इतनी प्रोफेशनल तरीके से भेजी की कई लोगों की हंसी निकल गई. मैसेज अंग्रेजी में था, बीमारी की जानकारी थी और समय भी लिखा था. यह पोस्ट लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर गया कि कभी-कभी घरेलू कामगारों की जिम्मेदारी भी ऑफिस के कर्मचारियों से कम नहीं होती.

हरियाणा न्‍यूजViral Video
अगला लेख