तुम्हारा बेटा जिन्न है... काला-जादू का घिनौना खेल, तांत्रिक के कहने पर महिला ने ली 2 साल के बेटे की जान

Faridabad Child Murder: फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित बीपीटीपी पुल में रविवार के पास बच्चे का शव बरामद हुआ. एक महिला ने तांत्रिक के कहने पर अपने दो साल के मासूम बेटे को मार डाला और फिर शव को नहर में फेंक दिया. तांत्रिक ने उससे कहा था कि उसके बेटा तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देगा. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Dec 2025 5:16 PM IST

Faridabad Child Murder: किसी भी महिला के मां बनना एक खूबसूरत एहसास होता है. मां अपने बच्चों की खुशियों ने लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. वह अपने बच्चे की आंखों में आंसू बर्दाश्त नहीं कर सकती, लेकिन क्या हो जब मां की हैवान बन जाए. हरियाणा के फरीदाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां जन्म देने वाली महिला ने अपने 2 साल के बच्चे को जान से मार डाला. तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने बेटे को मौत के घाट में उतार दिया.

फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी में एक महिला ने तांत्रिक के कहने पर अपने दो साल के मासूम बेटे तनमय को नहर में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने महिला और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला को यकीन दिलाया गया था कि उसका बेटा किसी काले साए के कब्जे में है और वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा. इसी डर से उसने बच्चे को ही मार दिया.

काले जादू ने छिनी मासूम की जान

फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित बीपीटीपी पुल में रविवार (11 मई) के पास बच्चे का शव बरामद हुआ. मृतक मासूम तमनय की आरोपी मां मेघा देवी (32) ने मीता भाटिया (38) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. मीता ने ही मेघा से कहा था कि उसके बेटा तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देगा. इसके बाद मेघा ने तनमय को नहर में फेंक दिया. मंगलवार (13 मई) को दोनों आरोपी को फरीदाबाद कोर्ट में पेश किया गया. फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

क्या है मामला?

तनमय के पिता कपिल लुकरा एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने अपनी पत्नी मेघा और तांत्रिक मीता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि घटना की सूचना तब मिली जब पुल से गुजर रहे लोगों ने एक महिला को बच्चे को नहर में फेंकते हुए देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बच्चे के पिता को सूचना दी गई.

पड़ोसी थी तांत्रिक मीता

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी मेघा और मीता दोनों पड़ोसी थीं और अक्सर एक-दूसरे के घर आती-जाती थीं. मीता ने मेघा को यह विश्वास दिला दिया कि उसका बेटा 'जिन्न' के प्रभाव में है और अगर उसे जीवित रखा गया तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा. मेघा पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं और अब गृहिणी हैं, करीब दस महीने पहले अपने बेटे की बीमारी के बाद से मानसिक रूप से तनाव में थीं. इसी दौरान मीता ने उन्हें तांत्रिक बातों में उलझा लिया.

मेघा ने बेटे को जिन्न है सोचकर बच्चे को नहर में फेंक दिया कि वह अपने परिवार को बचा रही है. सोमवार को बीपीटीपी थाना क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव पिता को सौंप दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है.

Similar News