HPSC HCS Exam 2026: SDM-DSP बनने का सुनहरा अवसर, आवेदन से चयन तक पूरी डिटेल

HPSC ने HCS भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है. SDM, DSP सहित कई पदों पर चयन का अच्छा मौका है. इन पदों पर काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य फैक्ट फाइल यहां पढ़ें.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 31 Jan 2026 5:02 PM IST

हरियाणा में प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS (Haryana Civil Services) भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के जरिए SDM, DSP, ETO, BDPO जैसे प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति की जाएगी. HPSC HCS को हरियाणा की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में गिना जाता है और इसे पास करना लाखों अभ्यर्थियों का सपना होता है. अधिसूचना जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

HPSC HCS Vacancy 2026: किन पदों पर होगी भर्ती?

HPSC द्वारा आयोजित HCS परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न ग्रुप-A और ग्रुप-B पदों पर चयन किया जाता है, जिनमें प्रमुख हैं उप मंडल अधिकारी (SDM), पुलिस उप अधीक्षक (DSP), एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO), ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO), असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अन्य प्रशासनिक पदों पर योग्यतम उम्मीदवारों की भर्ती होगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

HPSC HCS परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है. आयु सीमा सामान्यत: 21 से 42 वर्ष के बीच होती है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया क्या है?

HCS परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), दूसरा चरण मुख्य परीक्षा (Mains) और तीसरा चरण इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट है. प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाइंग होती है, जबकि मेरिट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर बनती है.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

  • Prelims परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सी-सैट आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Mains परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न, निबंध, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से संबंधित सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं.
  • Interview में प्रशासनिक समझ, निर्णय क्षमता और व्यक्तित्व का आकलन किया जाता है.

HPSC HCS परीक्षा फैक्ट फाइल

परीक्षा संचालक : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)

परीक्षा का नाम : Haryana Civil Services (HCS)

पद स्तर : ग्रुप A और B

चयन प्रक्रिया : Prelims + Mains + Interview

नौकरी स्थान : हरियाणा राज्य

पदों की संख्या : 102

ऑफिशियल वेबसाइट : hpsc.gov.in

आवेदन शुरू होने की तारीख : 26 फरवरी 2026 शाम 5 बजे तक

आवेदन करने की आखिरी तारीख : 26 फरवरी 2026 शाम 5 बजे तक

आयुसीमा : 18 से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. डीएसपी के लिए अधिकतम उम्र 1 जनवरी 2026 को 27 वर्ष तक हो. ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

HCS क्यों मानी जाती है सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा?

HCS के जरिए चुने गए अधिकारी सीधे प्रशासनिक निर्णयों का हिस्सा बनते हैं. SDM और DSP जैसे पदों पर काम करने का अवसर न सिर्फ सामाजिक प्रतिष्ठा देता है, बल्कि राज्य की नीतियों को जमीन पर लागू करने की जिम्मेदारी भी सौंपता है. हपसस उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो हरियाणा प्रशासन में शीर्ष पदों पर पहुंचना चाहते हैं. सही रणनीति, समय पर आवेदन और मजबूत तैयारी के साथ यह परीक्षा करियर की दिशा बदल सकती है.

Similar News