फेमस इंफ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर हुई फायरिंग, इस वजह से हुआ था विवाद, पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा
शनिवार की रात जब राहुल का भाई रिंकु खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था, तब अचानक बाइक पर सवार दो युवक घर के बाहर पहुंचे. उन्होंने घर में घुसकर वीडियो बनाने की कोशिश की और राहुल धांधलानिया का नाम लेकर उन्हें धमकियां देते हुए कहा कि 'आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं.'

शनिवार की रात गांव धांधलान में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो से पहचान बनाने वाले राहुल धांधलानिया के घर पर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी.
राहुल धांधलानिया एक फिटनेस आइकन हैं, जो वीडियो बनाते हैं. लेकिन हाल ही में उनकी एक वीडियो ने कुछ लोगों को नाराज कर दिया था. राहुल की पत्नी, सोनिका भी एक ब्लॉगर हैं और दोनों का सोशल मीडिया पर अच्छा खासा फॉलोइंग था.
बाइक सवार युवकों ने किया हमला
शनिवार की रात जब राहुल का भाई रिंकु खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था, तब अचानक बाइक पर सवार दो युवक घर के बाहर पहुंचे. उन्होंने घर में घुसकर वीडियो बनाने की कोशिश की और राहुल धांधलानिया का नाम लेकर उन्हें धमकियां देते हुए कहा कि 'आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं.' इस पर रिंकु ने छत से नीचे उतरकर कहा कि 'अगर गोली चलानी है तो मुझ पर चला दो.'
मेरा नाम सर्च कर लेना
उसी समय, एक युवक ने अपना नाम अभिषेक पूनिया बताते हुए कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं, मेरा नाम सर्च कर लेना और फिर दोनों युवकों ने रिंकु को धमकाते हुए कहा कि राहुल उनके खिलाफ वीडियो बनाता है और अब वह उसे सबक सिखाने आए हैं.
तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
फायरिंग करने वाले युवक राहुल के परिवार को धमकाते हुए बोला कि तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे.राहुल धांधलानिया के घर पर फायरिंग: सोशल मीडिया पर फेमस होने की वजह से हुआ विवाद फिर दोनों युवक हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए, लेकिन जब वे भागने लगे, तो रिंकु ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और एक युवक को पकड़ने में सफल हो गया. दूसरा युवक भागने में सफल हो गया. पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले किया गया, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. फिलहाल, पुलिस अभिषेक पूनिया और अक्षय के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.