चलती कार में बच्ची के साथ 2 बार रेप, जान से मारने की धमकी, फिर अधमरी हालत में फेंका
लड़की की शिकायत के मुताबिक कार में दो लोग थे. एक ड्राइविंग सीट पर और दूसरा पीछे बैठा हुआ था. रास्ते में कार चलती रही, और उस दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने उसके साथ दो बार रेप किया.
फरीदाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है. कब तक लड़कियां यूं ही सड़कों से उठाई जाती रहेंगी. कब तक ‘सुरक्षित रास्ता’ सिर्फ एक भ्रम बना रहेगा? क्या एक लड़की का स्कूल जाना भी अब साहस की मांग करता है
3 मई के दिन फरीदाबाद में एक 15 बच्ची के साथ रेप किया गया. जब दसवीं में पढ़ने वाले लड़की अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़कर अकेले अपने स्कूल के लिए आगे बढ़ी, तो रास्ते में एक कार खड़ी दिखी, लेकिन जैसे ही वह कार के पास से गुज़री. अंदर बैठे एक शख्स ने अचानक खिड़की खोली. उससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उसने उसका हाथ पकड़ा और झटके से कार के अंदर खींच लिया. इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया गया.
चलती गाड़ी में दो बार किया रेप
लड़की की शिकायत के मुताबिक कार में दो लोग थे. एक ड्राइविंग सीट पर और दूसरा पीछे बैठा हुआ था. रास्ते में कार चलती रही, और उस दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने उसके साथ दो बार रेप किया.
अधमरी हालत में लड़की को फेंका
जैसे-जैसे स्कूल का वक्त खत्म होने को आया हमलावरों ने उसे गांव के पास सुनसान इलाके में ले जाकर कार से बाहर फेंक दिया. लेकिन इससे पहले उन्होंने उसे धमकाया. अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे. ज़मीन पर पड़ी, थरथर कांपती वो बच्ची किसी तरह हिम्मत जुटाकर उठी और अपने घर पहुंची, जहां उसने अपने परिवार को सबकुछ बता दिया.
पुलिस में की शिकायत
परिवार ने एक पल की भी देर नहीं की. अगले ही दिन रविवार को वे उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.





