'तू मेरी जिंदगी बर्बाद...' पुनीत खुराना और मनिका पाहवा का नया वीडियो आया सामने, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप
CCTV वीडियो में पुनीत खुराना और मनिका पाहवा बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मनिका खुराना पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं. वह कहती सुनाई दे रही हैं, "मैं तुम्हारे इलाके में जाकर हंगामा मचा दूंगी. वे फोन पर रोते रहते हैं. पुनीत ने सोमवार रात को अपनी पत्नी से बात की थी और बातचीत रिकॉर्ड की थी.;
Delhi Cafe Owner Suicide: दिल्ली में कैफे मालिक पुनीत खुराना की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ कर रहा है. आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान होकर यह कदम उठाया है. इससे पहले अतुल सुभाष केस में ऐसी सी घटना घटी थी. अब सोशल मीडिया पर पुनीत खुराना और उसकी पत्नी की बातचीत का नया वीडियो सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, CCTV वीडियो में पुनीत खुराना और मनिका पाहवा बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मनिका खुराना पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं. वह कहती सुनाई दे रही हैं, "मैं तुम्हारे इलाके में जाकर हंगामा मचा दूंगी. वे फोन पर रोते रहते हैं. पुनीत ने सोमवार रात को अपनी पत्नी से बात की थी और बातचीत रिकॉर्ड की थी. जिसमें कपल को उनके सह-स्वामित्व वाली बेकरी 'फॉर गॉड्स केक' से संबंधित मुद्दों पर लड़ते हुए सुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली की GSDP ढाई गुना तेज और सबसे कम महंगाई... CM आतिशी ने क्या-क्या किए दावे | VIDEO
फोन में लड़ रहे थे कपल
सोमवार को पुनीत अपनी पत्नी मनिका से बात कर रहे थे. दोनों के बीच 15 मिनट की बात को रिकॉर्ड भी किया. जिसमें मनिका यह कहते हुए सुना गया, "भिखारी, मुझे बता तूने क्या मांगा है. मैं तेरा चेहरा नहीं देखना चाहती. अगर तू मेरे सामने आएगा तो मैं तुझे थप्पड़ मार दूंगी. अगर तलाक चल रहा है तो क्या तू मुझे धंधे से हटा देगा? फिर तू कहेगा, अगर तूने मुझे धमकाया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी." फिर पत्नी को जवाब देते हुए पुनीत ने कहा कि "अब इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. बस तू बता दे कि तू क्या चाहती है."
मंगलवार को किया था सुसाइड
सोमवार को हुई बातचीत के बाद पुनीत ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया. उनका शव मॉडल टाउन के कल्याण विहार इलाके में उनके कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया गया. बता दें कि पाहवा और खुराना ने 2016 में शादी की और साथ मिलकर वुडबॉक्स कैफे की शुरुआत की. शादी के डेढ़ साल बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और आपसी सहमति से उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट का रुख किया, लेकिन बिजनेस को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. खुराना के परिवार ने आरोप लगाया कि मनिका ने तलाक के लिए पांच मांगें रखीं, जिसमें 70,000 रुपये प्रति माह, वकील की फीस शामिल है. उसने कथित तौर पर धमकी भी दी कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह उस व्यक्ति और उसके परिवार को जेल भेज देगी.