Begin typing your search...

दिल्ली की GSDP ढाई गुना तेज और सबसे कम महंगाई... CM आतिशी ने क्या-क्या किए दावे | VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली वालों को छह लेन वाला पंजाबी बाग फ्लाईओवर तोहफे के रूप में मिला. इसका उद्घाटन करते हुए सीएम आतीशी ने बताया कि दिल्ली वालों के 40,800 घंटे बचेंगे, वहीं हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल भी बचेंगे.

दिल्ली की GSDP ढाई गुना तेज और सबसे कम महंगाई... CM आतिशी ने क्या-क्या किए दावे | VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Jan 2025 2:51 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी सत्ता वापसी के लिए अपना पूरा दम लगा रही है. ऐसे में आज पंजाबी बाग फ्लाईओवर उद्घाटन करते हुए सीएम आतिशी ने कई दावे किए हैं.

उन्होंने कहा कि इस फ्लाइओवर के निर्माण से दिल्ली वालों के 40,800 घंटे बचेंगे, वहीं हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल भी बचेंगे. इससे प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा. इससे 65000 पेड़ के बराबर प्रदूषण से मुक्ति आज दिल्ली वालों को मिल रही है.

10 साल में ढ़ाई गुना बढ़ी GSDP

सीएम आतीशी ने कहा, 'पिछले 10 सालों में जिस तरह से दिल्ली की आप सरकार ने काम किया है, उसका असर दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर भी दिखता है. दिल्ली की GSDP 10 साल में ढ़ाई गुना बढ़कर 4 लाख 95 हजार करोड़ से 11 लाख 8 हजार करोड़ पर आ गया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में 2014 में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 47 हजार थी, जबकि आज 2025 में ढाई गुना बढ़कर 4 लाख 62 हजार हो गई है, ये भी पूरे देश के राज्यों से ढाई गुना ज्यादा है. देश में 1 करोड़ से अधिक जिस राज्य की भी पॉपुलेशन 1 करोड़ से ज्यादा है, उनमें दिल्ली सबसे आगे है. इसलिए आज सबसे कम मंहगाई आज दिल्ली में है.'

पंजाबी बाग फ्लाईओवर के बारे में

पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित छह लेन वाले फ्लाईओवर की लंबाई कुल 1.1 किलोमीटर है. फ्लाईओवर के एक तरफ की चौड़ाई 11.50 मीटर है, जबकि दोनों तरफ की चौड़ाई 23 मीटर है. दोनों तरफ से 6 कारें आराम से गुजर सकती हैं. फ्लाईओवर के निर्माण में अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये आई है. वहीं फ्लाईओवर के नीचे के पिलर पर भी रंगबिरंगी पेंटिंग बनाई गई.

अगला लेख