कैंसर जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरीं महिला राइडर्स: 'लेडी ब्रिगेड' ने बढ़ाया हौसला, दिया सेहत का संदेश
नोएडा में She Wings फाउंडेशन ने #FeedTheFuture4.0 अभियान के तहत महिला बाइक रैली और कैंसर जागरूकता कॉन्क्लेव आयोजित किया. मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से हुई इस पहल में विशेषज्ञों ने स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और जांच को लेकर जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया. एडिशनल सीपी डॉ. राजीव मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. महिला राइडर्स ने पूरे जोश से "जागरूकता ही बचाव है" का संदेश दिया.;
महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर जागरूकता को लेकर एक अनोखी पहल के तहत She Wings फाउंडेशन ने #FeedTheFuture4.0 अभियान की शुरुआत की है. इस मुहिम का मकसद है - स्तनपान और स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, ताकि महिलाएं समय रहते जांच और उपचार के महत्व को समझ सकें.
फाउंडेशन ने पिछले एक दशक से महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और कैंसर की रोकथाम के लिए कई प्रभावी अभियान चलाए हैं. इस बार मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में भारत की महिला बाइक सवारों (Lady Brigade) ने बाइक रैली निकालकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया - "जागरूकता ही बचाव है."
''महिलाओं का स्वास्थ्य देश की आर्थिक वृद्धि की रीढ़''
रैली के बाद आयोजित कैंसर अवेयरनेस कॉन्क्लेव का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल सीपी, आईपीएस डॉ. राजीव एन. मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा, “महिलाओं का स्वास्थ्य देश की आर्थिक वृद्धि की रीढ़ है. हमें इस दिशा में हर स्तर पर जागरूकता बढ़ानी होगी.” कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञों, स्तन सर्जनों और स्त्री रोग विशेषज्ञों ने विस्तृत चर्चा की. शीकैनस्कैन के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज ने कहा, “जल्दी जांच का मतलब है जल्दी इलाज. महिलाओं को नियमित रूप से स्व-जांच और क्लिनिकल चेकअप की आदत डालनी चाहिए.”
कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम को “जीवन बचाने की कुंजी”
इस आयोजन में सैकड़ों महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और निवारक स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. कॉन्क्लेव में मेदांता की डॉ. सीनू, डॉ. मल्लिका, डॉ. सज्जन, मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 सलोनी मल्होत्रा और पूर्व डीएफओ पी.के. श्रीवास्तव जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखे. सभी ने महिलाओं में कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम को “जीवन बचाने की कुंजी” बताया.
कार्यक्रम को मेदांता हॉस्पिटल, क्लोविया, शीकैनस्कैन, रोरी, ऑयल इंडिया लिमिटेड और She Wings फाउंडेशन का मजबूत सहयोग मिला. आयोजन के अंत में सभी साझेदारों ने देश के हर कोने में ऐसे अभियानों को फैलाने का संकल्प लिया, ताकि हर महिला स्वस्थ, जागरूक और आत्मनिर्भर बने.