दिल्ली का सीएम कौन? 'आप नहीं आपदा है मैं'; AAP और बीजेपी के बीच जारी है पोस्टर वॉर
अब शीशमहल के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर लिखा कि दिल्ली का सीएम कौन? जनता तय करे... केजरीवाल या गाली गलौज पार्टी! इसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक और पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि 2700 करोड़ के राजमहल में 150 करोड़ के सिंघासन पर विराजित फ़क़ीर राजा.;
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीखों का एलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. शीशमहल के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर चल ही रहा था. अब दोनों दलों ने फिर से नया पोस्टर जारी करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच ही कड़ा मुकाबला होगा.
आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर लिखा कि दिल्ली का सीएम कौन? जनता तय करे... केजरीवाल या गाली गलौज पार्टी! इसके बाद एक और पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि 2700 करोड़ के राजमहल में 150 करोड़ के सिंघासन पर विराजित फ़क़ीर राजा. इस पोस्टर में पीएम मोदी एक सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. उसपर एक प्राइस टैग दिख रहा है जिसकी कीमत AAP 150 करोड़ बता रही है. वहीं, दो तस्वीरों में पीएम सूट पहने दिख रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने कई फोटो जारी की है जिसमें उन्होंने लिखा कि फकीरी बहुत बड़ी चीज है. इसमें पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है.
अब इस पोस्टर वॉर में बीजेपी में शामिल हो गई है. बीजेपी बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टरों को एडिट कर अरविंद केजरीवाल और आतिशी को निशाना बना रही है. पार्टी ने जो फ़िल्में चुनी हैं वे चोरी या भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जैसे बंटी और बबली, पुष्पा 2, स्पेशल 26, जॉली एलएलबी, लुटेरा और भूल भुलैया.
एक पोस्टर में पूर्व सीएम केजरीवाल को शेयर बाजार के हेरफेर करने वाले हर्षद मेहता की तरह दिखाया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इसी भ्रष्टाचार के शीशमहल से बैठ कर दिल्ली को लूटने की साज़िश रची जाती थी, अब पोल खुल गई तो बेचैन हो गये सर जी, लूट का अड्डा शीशमहल". साथ ही पार्टी ने आप के दिग्गजों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर करने के लिए उनकी आवाज की नकल कर वीडियो भी बनाया है.
बता दें, हाल ही आप और बीजेपी ने एक-दूसरे पर नाम हटाकर और जोड़कर मतदाता सूची में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. एक अन्य पोस्टर में केजरीवाल को अल्लू अर्जुन के स्टाइल में दिखाया गया है, जिसमें लिखा है कि आप नहीं आप-दा है मैं. बीजेपी 'आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' को चुनावी नारे के रूप में इस्तेमाल कर रही है.