कौन हैं IPS ऑफिसर विजय कुमार, जो होंगे दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर?

Vijay Kumar: दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर के तौर पर IPS ऑफिसर विजय कुमार जल्द ही पदभार संभालने वाले हैं. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए लिया गया है.;

Vijay Kumar(Image Source:  x.com/FaheemTak )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 12 Jan 2025 1:55 PM IST

IPS Vijay Kumar: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1997 बैच के IPS अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है, जहां वो दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर के तौर पर कमान संभालने वाले हैं.

विजय कुमार ने जम्मू-कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर को रास्ते पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर कई महीनों से विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था. इस बीच विजय कुमार को लाना केंद्र सरकार के बड़े फैसलों में से एक बताया जा रहा है.  

कौन हैं IPS ऑफिसर विजय कुमार?

विजय कुमार बिहार के सहरसा जिले के रहनेवाले के रहने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर कार्रवाई करने और सख्ती बरतने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में काम किया है.

विजय कुमार कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें काफी चुनौतियों का सामना किया और कानून - व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मदद की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई जेएनयू से की है, जहां से उन्होंने मास्टर डिग्री भी हासिल की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा फैसला

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं और काउंटिंग 8 फरवरी को होगी. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर को सुनिश्चित करने वाले विजय अब दिल्ली का भी कमान संभालने वाले हैं. 

Similar News