दिल्ली में जीत के बाद BJP की नई सरकार के लिए क्या होंगी चुनौतियां? | 5 POINTS

Challenge For BJP After Delhi Victory: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी 27 सालों में पहली बार बीजेपी राजधानी दिल्ली में सरकार बनाएगी. बीजेपी 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आप 22 सीटों पर ही सीमट गई.;

Challenge For BJP After Delhi Victory
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 9 Feb 2025 1:53 PM IST

Challenge For BJP After Delhi Victory: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की जीत में भले ही करीब तीन दशक लग गए हों, लेकिन पार्टी ने अपनी वापसी को प्रचंड जीत के साथ जनता के बीच अपना पैठ बनाने में कामयाब रही. लेकिन ये जीत बीजेपी के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आई है, जिसे सत्ता में रहते हुए सरकार को पूरा करना होगा.

सरकार बनते ही बीजेपी के पास होंगी ये 5 चुनौतियां-

1. यमुना की सफाई-

दिल्ली की सत्ता को पाने के लिए बीजेपी ने यमुना की सफाई को लेकर आप सरकार को खुब घेरा है. ऐसे में आने वाली बीजेपी की सरकार के पास यमुना की सफाई सबसे बड़ा चैलेंज होगा. यमुना में दिखने वाले झाग पिछले कई सालों से दिल्ली में दिख रहा. पार्टी ने इसी मुद्दे पर चढ़कर सत्ता का रास्ता तय किया है.

2. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करना-

दिल्ली में बेतहाशा प्रदूषण बीजेपी के लिए बड़े चैलेंज में से एक है. पार्टी कई सालों से इसे लेकर आप सरकार पर निशाना साधती रही है और दिल्ली का प्रदूषण यहां के रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. बीजेपी ने दावा किया था कि वह आने वाले समय में इस पर काम करेगी. ऐसे में प्रदूषण को खत्म करना आने वाली सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

3. कूड़े के अंबार को दिल्ली से दूर करना-

आप सरकार ने दावा किया था कि 2024 तक दिल्ली से कूड़े के पहाड़ को हटाने का दावा किया था, जिसमें वह असफल रही. इस मुद्दे के सहारे बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. प्रदूषण का एक बड़ा कारण ये कूड़े का पहाड़ भी है, जिसका सफाया बीजेपी की सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है.

4. हर घर नल से साफ पानी पहुंचाना-

बीजेपी ने गंदे पानी को लेकर आप सरकार पर वार करते हुए अपनी सत्ता की राह को आसान बनाया और जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है तो दिल्ली में हर घर नल योजना के तहत साफ पानी मिलेगा. यमुना की सफाई के साथ बीजेपी के लिए ये भी एक बड़ी चुनौती होगी.

5. फ्री की योजनाओं के साथ विकास की गाड़ी चलाना-

बीजेपी ने चुनाव से पहले आप की राह पर चलते हुए कई फ्री की योजनाओं का एलान किया है. ऐसे में बीजेपी की आने वाली सरकार के पास फ्री की योजनाओं को पूरा करना, राजकोष के साथ इसका तालमेल बिठाना और विकास की गाड़ी को एक साथ चलाना बड़ी चुनौतियों में एक होगी. 

Similar News