मोमो के साथ ऐसा जुर्म क्यों? लीची ग्रेवी मोमोज रेसिपी वायरल, भड़के यूजर्स ने कहा- गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग सजा है
आपने फ्राइड, स्टीम और कुरकुरे मोमोज खाए होंगे? लेकिन मार्केट में अब मोमोज की कई नई रेसिपी आ गई हैं. जहां लीची ग्रेवी मोमोज वायरल हो रहा है. दिल्ली के एक स्ट्रीट फूड वेंडर ने यह कारनामा कर दिखाया है, जिस पर मोमो लवर्स ने कहा कि पाप लगेगा.;
फ़ूड फ़्यूज़न कोई नई बात नहीं है. फैंटा मैगी, चॉकलेट समोसा और गाजर हलवा डोसा जैसे अजीब फ्यूजन हम पहले भी देख चुके हैं. लेकिन दिल्ली के एक स्ट्रीट फूड वेंडर ने इस रेस को एक कदम और आगे ले जाकर ऐसा एक्सपेरिमेंट कर डाला जिसे देखकर फूडी लोगों की आत्मा तक कांप उठे.
लोगों के लिए मोमोज़ वो फूड है, जो बोरिंग क्लास के बाद, लेट नाइट चैट्स में या क्रश के साथ डेट पर भी एकदम परफेक्ट लगता है, लेकिन अब इसमें नई वैरायटी आई है. क्या आपने लीची मोमोज ट्राई किए हैं? नहीं, तो अब कर लीजिए.
लीची मोमोज एकदम नई रेसिपी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कढ़ाही जिसमें प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर और मेयोनीज डालता है. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद वह इस ग्रेवी में लीची का जूस और लीची के टुकड़ों के साथ ऊपर से क्रीम डालता है. इसके बाद मोमोज फ्राई कर बनाता है लीची मोमोज.
'गरुड़ पुराण में अलग सजा है'
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhukkad_bagh नाम के एक यूजर ने शेयर किया, जिसे अब तक 3.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'इसे देखते ही मेरा दिमाग शॉर्ट-सर्किट हो गया.' दूसरे शख्स ने कहा 'कोई मोमोज़ के साथ ऐसा क्यों करेगा?. वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' पाप लगेगा, गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग से सजा है.' एक यूजर ने कमेंट किया 'प्लीज मोमोज के साथ ऐसे जानलेवा एक्सपेरिमेंट बंद करें. यह देख मेरी आंख, जीभ, आत्मा सब कुछ दुखती है.'
इस वीडियो ने एक बार फिर हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या हर फ़्यूज़न ज़रूरी होता है? क्या हर डिश को ‘नया’ बनाने की कोशिश वाकई स्वाद को बेहतर बनाती है या सिर्फ इंटरनेट का एंटरटेनमेंट?