वीकेंड पर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चेपट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश और तेज रफ्तार में हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. बुधवार को हीटवेव का अलर्ट फिलहाल के लिए हटा लिया गया है. 21 और 22 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा.;

( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather Update: पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज मानो आग उगल रहा है, दोपहर के समय घर से बाहर निकलना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इस बीच बुधवार की शाम से दिल्ली-एनसीआर की हवाएं कुछ बदली-बदली नजर आ रही हैं. आसमान साफ है और हल्की ठंडी-ठंडी राहत देने वाली हवा भी चल रही है. वीकेंड पर मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. इससे देश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, अब बारिश होने से लोग राहत की सांस लेंगे.

दिल्ली में बदलेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. बुधवार को हीटवेव का अलर्ट फिलहाल के लिए हटा लिया गया है. 21 और 22 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा. 22 अप्रैल को दिल्ली की जनता को गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले आईएमडी ने 18 अप्रैल तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन बुधवार को इसे हटा लिया.

अन्य राज्यों का मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों तपिश वाली गर्मी पड़ रही है. गर्म हवा चलने से लोग परेशान हैं. लखनऊ में पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की अनुमान है. हरियाणा में 18 और 19 अप्रैल को उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से राहत मिलेगी. प्री मानसून जून महीने के अंतिम में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. बिहार और झारखंड में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है, लेकिन वीकेंड पर थोड़ी राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड में बढ़ सकती है मुश्किल

आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के साथ बिजली चमक सकती है. वहीं 18 और 19 अप्रैल को टिहरी, नैनीताल और देहरादून समेत कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा. इससे बारिश और हिमपात की संभावना है.

Similar News