दिल्‍ली चुनाव में अफजल गुरु का जिक्र क्‍यों? NGO के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP और सीएम आतिशी को घेरा

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसपर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. वहीं इस बीच एक बार फिर से अफजल गुरू का नाम चर्चा बन गया है. दरअसल भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि CM आतिशी के पेरेंट्स अफजल गुरू को बचाने के लिए विरोध किया था.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को हराने के हरेक प्रयास में जुटे हुए हैं. दिल्ली चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर से अफजल गुरू की चर्चा शुरू हुई है. दरअसल दिल्ली के स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बच्चा है, इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई है.

जांच में खुलासा हुआ कि बच्चा एक NGO के साथ जुड़ा हुआ है. ये वही एनजीओ है जिसने अफजल गुरू की फांसी पर विरोध जताया था. इस कारण चुनावी माहौल के बीच अफजल गुरू की चर्चा तेज हो गई है.

भाजपा ने उठाए सवाल

आपको बता दें कि मंगलवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस कॉन्फ्रेंस को भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है, और केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि बच्चे ने किसी के इशारे पर आकर ये काम किया है. उन्होंने कहा कि बच्चे के परिजन अफजल गुरू का समर्थन करते रहे हैं. अब ऐसे में सवाल ये सामने आता है कि क्या किसी के इशारे में आकर वो ये सब काम कर रहा था.

आम आदमी पार्टी का है एनजीओ से कनेक्शन

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का भी कनेक्शन ऐसे ही विरोधी एनजीओ से रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी के परिजनों पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने भी अफजल गुरू को बचाने का काम किया था. क्या आम आदमी पार्टी या उनसे जुड़े किसी एनजीओ का इससे कोई संबंध रहा है? AAP स्पष्ट करे कि इसका उससे क्या संबंध है.' हालांकि इस बीच आम आदमी पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

BJP बिना सबूत कर रही ड्रामा

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी प्रवक्ता के इस आरोप का जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. आप सांसद संजय सिंह ने उनके इस आरोप पर पलटवार किया और कहा कि भाजपा बिना सबूत के ड्रामा कर रही है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले साल देश के कई मंदिरों में स्कूलों में फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इन मामलों में क्या हुआ? उन्होंने कहा कि BJP देश और दिल्ली की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर ओछी राजनीति करने पर उतर आई है. दिल्ली की सुरक्षा अमित शाह और BJP के अंतर्गत आती है लेकिन ये काम करने की बजाय ओछी राजनीति कर रहे हैं.

Similar News