'चुल्लू भर पानी में डूब मरो नायब सैनी', संजय सिंह का अटैक, यमुना पानी विवाद पर सियासी उबाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में यमुना के जहर वाले बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच संजय सिंह ने कहा कि 'BJP ने यमुना जी का किया अपमान नायब सैनी एक घूंट यमुना का पानी नहीं पी पा रहे हैं और यमुना में ही थूक रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 Jan 2025 11:42 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.. इसी कड़ी में यमुना के जहर वाले बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच संजय सिंह ने कहा कि 'BJP ने यमुना जी का किया अपमान नायब सैनी एक घूँट यमुना का पानी नहीं पी पा रहे हैं और यमुना में ही थूक रहे हैं. उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने तो यमुना का अपमान किया. यमुना का पानी यमुना में थूक दिया है और यह पूरी दुनिया ने देखा. उन्हें चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ना चाहिए झूठ फैलाने के लिए. एक चुल्लू पर पानी नहीं पी पा रहे हैं नायब सिंह सैनी से. दरअसल AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना के पानी में जहर घोल रही इसका आरोप लगाया था जिसके जवाब में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली के पल्ला गांव से होकर बहने वाली यमुना नदी का पानी पिया.

फर्जी नंबर प्लेट पर सियासत

दिल्ली के पंजाब भवन के बाहर से शराब, नकदी और आप प्रचार सामग्री के साथ जब्त किए गए एक वाहन पर आप सांसद संजय सिंह का कहना है, 'वे दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार कैसे लाए? क्या इसका मतलब यह है कि कोई भी आतंकवादी दिल्ली में प्रवेश कर सकता है. फर्जी नंबर प्लेट? कहां सो रही है EC? दिल्ली में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई?. अगर दिल्ली पुलिस इसमें बीजेपी के साथ शामिल नहीं है तो यह कैसे संभव है?

आगे कहा कि, 'पंजाब भवन के बाहर खड़ी कार में शामिल AAP की प्रचार सामग्री, नकदी और शराब...पंजाब सरकार ने पुष्टि की है कि उनकी गाड़ी सरकारी है बेड़े में इस मॉडल की कोई कार नहीं है. इस कार की नंबर प्लेट किसी अन्य कार की थी, जिसके मालिक मेजर अनुभव सिंह पुरी हैं, जो पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में तैनात थे. बीजेपी एक नकली कार और एक का उपयोग कर रही है AAP और पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी नंबर प्लेट'.

AAP सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि 'अब किसी को दोष देने की कोई गुंजाइश नहीं है, सब कुछ बिल्कुल साफ है. बीजेपी ने दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार लगाई. उन्होंने उस कार में AAP की प्रचार सामग्री, नकदी और शराब रखी और बाहर खड़ी कर दी. पंजाब भवन. ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला और पुलिस ने तुरंत कार का ताला खोल दिया. पंजाब पुलिस को कार, नंबर प्लेट और मालिक का पता मिल गया. वे एक सेना अधिकारी और एक राज्य सरकार को बदनाम कर रहे हैं.'' घटिया राजनीति, हम लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे.'

Similar News