Begin typing your search...

क्या सोच कर केजरीवाल ने सुरेंद्र भारद्वाज को मेरे सामने खड़ा किया? कैलाश गहलोत ने बताया क्यों छोड़ी AAP

बिजवासन से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप सरकार पर तीखा हमला बोला. इसके साथ उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया? उन्होंने इस्तीफे का कारण बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से मैंने इस्तीफा इसलिए दिया कि वह अधूरे काम करती की है और दूसरा वह अपने रास्ते भटक चुकी है.

क्या सोच कर केजरीवाल ने सुरेंद्र भारद्वाज को मेरे सामने खड़ा किया? कैलाश गहलोत ने बताया क्यों छोड़ी AAP
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Jan 2025 11:11 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बीते दो महीने पहले आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा ने उन्हें दिल्ली के बिजवासन से टिकट दिया है और इस बीच अब वह पार्टी के कार्यकर्ता के साथ पीसी किए हैं और अपने खिलाफ खड़े हुए आप के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज पर तीखा वार किया है.

इस बीच, बिजवासन से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप सरकार पर तीखा हमला बोला. इसके साथ उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया? उन्होंने इस्तीफे का कारण बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से मैंने इस्तीफा इसलिए दिया कि वह अधूरे काम करती की है और दूसरा वह अपने रास्ते भटक चुकी है.

बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत कहते हैं, "जब आप का गठन हुआ था, तो उन्होंने कहा था कि जब वे उम्मीदवारों का चयन करेंगे तो वे 3 सी पर ध्यान देंगे - यह प्रसिद्ध हो गया. यदि किसी उम्मीदवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं, तो उनके खिलाफ अपराध के आरोप हैं. और तीसरा सी चरित्र के लिए है - इसलिए यदि कोई उम्मीदवार इन 3 सी में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो उसे टिकट से वंचित कर दिया जाएगा, मैं यह बहुत दुख और शर्म के साथ कह रहा हूं,

आगे कहा कि, 'आप ने बिजवासन से किस तरह का उम्मीदवार खड़ा किया है (सुरेंद्र भारद्वाज) - कोई है जिसके पास है उनके खिलाफ कई पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं. ये सामान्य मामले नहीं हैं, इनमें रिश्वत लेने, लोक सेवक के साथ दुर्व्यवहार करने, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले शामिल हैं. इसी के साथ आगे कहा कि कल उनके खिलाफ पालम पुलिस स्टेशन में एक पुलिस मामला दर्ज किया गया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख