'शीशमहल को आम जनता के लिए खोला जाए...' परवेश वर्मा ने CM आतिशी को चिट्ठी लिखकर क्यों की यह मांग?
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास शीशमहल को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए और उसे सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक खोला जाए. आइए, जानते हैं कि बीजेपी प्रत्याशी यह मांग क्यों कर रहे हैं...;
Parvesh Verma Letter To CM Atishi: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने सीएम के आधिकारिक आवास 'शीशमहल' को आम जनता के लिए खोलने की मांग की है. बीजेपी शीशमहल को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी रैली में केजरीवाल पर 'शीशमहल' को लेकर निशाना साधा था.
बीजेपी का कहना है कि 'शीशमहल' को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. ऐसा कोविड महामारी के दौरान किया गया. यह ऐसा दौर था, कई विकास परियोजनाएं ठप थीं. हालांकि, AAP ने इसका खंडन किया.
'मैंने सीएम आतिशी को लिखी चिट्ठी'
परवेश वर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, "मैंने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोग उस 'शीशमहल' को देखना चाहते हैं, जिस पर उनके टैक्स का पैसा खर्च हुआ है. 'शीशमहल' को पर्यटन स्थल घोषित किया जाना चाहिए. दिल्ली के लोगों को पता चलना चाहिए कि दिल्ली को लूटने वाले, उनके सपनों को बेचने वाले ने 'शीशमहल' कैसे बनवाया.''
'शीशमहल को सीएम घोषित करें पर्यटन स्थल'
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा के लोगों ने मुझे बताया कि पिछले 11 सालों में मुख्यमंत्री ने हमें कभी अपने घर पर नहीं बुलाया. इसलिए हम देखना चाहते हैं कि यह शीशमहल कैसा दिखता है. इसलिए मैं सीएम से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे पर्यटन स्थल घोषित किया जाए.
'सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक खोला जाए शीशमहल'
परवेश वर्मा ने कहा कि जैसे ही शीशमहल दिल्ली की जनता के लिए खुलता है मैं खुद यहां के लोगों को लेकर आऊंगा और दिखाऊंगा कि उनके मुख्यमंत्री कैसे रहते हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शीशमहल को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक खोला जाए, ताकि दिल्ली की जनता इसे नजदीक से देख सकें. यह न केवल जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता और विश्वास को भी मजबूत करेगा.
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि नई दिल्ली सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से परवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं. केजरीवाल लगातार तीन बार से यहां से विधायक हैं.